पुरूषोत्तम रूपाला शुक्रवार को पशुपालन और डेयरी विभाग की दो परियोजना की करेंगे शुरुआत

 पुरूषोत्तम रूपाला शुक्रवार को पशुपालन और डेयरी विभाग की दो परियोजना की करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि. स.)। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला शुक्रवार को ''एनिमल पांडेमिक प्रिपेरेडनेस इनीशिएटिव'' और विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित ''एनिमल हेल्थ सिस्टम सपोर्ट फॉर वन हेल्थ'' परियोजना की शुरुआत करेंगे पशुपालन और डेयरी विभाग ने विश्व बैंक के साथ एनिमल हेल्थ सिस्टम सपोर्ट फॉर वन हेल्थ पर एक सहयोगी परियोजना पर हस्ताक्षर किया है, जिसका उद्देश्य पशु स्वास्थ्य प्रणाली प्रबंधन प्रणाली के लिए एक परिस्थितिक तंत्र बनाना है।

मंत्रालय द्वारा जारी योजना के अनुसार इस परियोजना का लक्ष्य भाग लेने वाले पांच राज्यों के 151 जिलों को कवर करना है, जिसके तहत 75 जिला व क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं का उन्नयन तथा 300 पशु चिकित्सा अस्पतालों व औषधालयों का उन्नयन अथवा सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। साथ ही 9 हजार पशु चिकित्सा सहायकों व नैदानिक पेशेवरों और 55 सौ पशु चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।

परियोजना के लिए 1228.70 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है। केंद्रीय क्षेत्र की योजना के रूप में इसे पांच साल की अवधि में लागू की जाएगा।