
आईपीएल 2023: कोहली-गायकवाड बल्ले से तो चहल-राशिद गेंद से पड़ सकते हैं सब पर भारी
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए हुई भविष्यवाणी
अभी हाल ही में शुरू हुए आईपीएल या इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही देश में क्रिकेट का बुखार चढ़ चुका है। टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में ही क्रिकेट प्रशंसक और विशेषज्ञ अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप कौन जीतेगा। बता दें कि ऑरेंज कैप टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को दिया जाता है, जबकि पर्पल कैप सबसे सफल गेंदबाज को जाता है।
ये हैं ऑरेंज कैप के दावेदार
स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ पैनल के अनुसार, टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को दी जाने वाली ऑरेंज कैप के लिए अपने पहले ही मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली और चेन्नई के लिए दो मैचों में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले रुतुराज गायकवाड़ सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि ऑरेंज कैप के लिए विशेषज्ञों ने जिन अन्य खिलाड़ियों का समर्थन किया है उनमें फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर, शुभमन गिल और डेविड वार्नर शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों के सर सज सकती है पर्पल कैप
वहीं सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो युजवेंद्र चहल और राशिद खान को सबसे सफल गेंदबाज को दी जाने वाली पर्पल कैप जीतने की भविष्यवाणी की गई है। चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जबकि खान गुजरात टाइटन्स के साथ हैं। पर्पल कैप के लिए ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, मार्क वुड और कुलदीप यादव भी प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं।