महिला प्रीमियर लीग : आज गुजरात और मुंबई की हार के साथ ही साफ़ हुआ क्वालीफ़ायर का दृश्य, दिल्ली-मुंबई और उत्तर प्रदेश की कूच

आज हुए दो मुकाबलों में से पहले में उत्तर प्रदेश ने गुजरात और दिल्ली ने मुंबई को हराया, बंगलौर और गुजरात महिला आईपीएल से बाहर

महिला प्रीमियर लीग : आज गुजरात और मुंबई की हार के साथ ही साफ़ हुआ क्वालीफ़ायर का दृश्य, दिल्ली-मुंबई और उत्तर प्रदेश की कूच

महिला प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खले गये। पहला मैच उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच खेला गया। महिला प्रीमियर लीग के 17वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को आसान मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ना सिर्फ यूपी की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, मुंबई के अलावा दिल्ली का रास्ता भी साफ़ हो गया और गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं शाम को हुए दुसरे मुकाबले में मुंबई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा रूप से नौ विकेट से हरा दिया।

क्या रहा गुजरात-उत्तर प्रदेश के मैच का हाल

आपको बता दें कि आज के पहले मैच यानी उत्तर प्रदेश और गुजरात के मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। गुजरात के लिए दयालन हेमलता ने 33 गेंदों में 57 रन और एश्ले गार्डनर ने 39 गेंदों में 60 रन की पारी खेली।  दयालन हेमलता और एश्ले गार्डनर ने 61 गेंदों में 93 रन की साझेदारी निभाई। उत्तर प्रदेश के लिए पार्श्वी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट जबकि अंजलि सरवानी और सोफी एक्लस्टोन ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में यूपी ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ताहिला मैक्ग्रा ने 38 गेंदों में 57 रन और ग्रेस हैरिस ने 41 गेंदों में 72 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए किम गार्थ ने दो जबकि मोनिका-गार्डनर-तनूजा-स्नेह राणा ने एक-एक विकेट चटकाया।

दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में मुम्बई को दी मात

वहीं आज के दुसरे मुकाबले में दिल्ली शुरू से ही हावी रही और मुंबई को शुरुआती बड़े झटके देते हुए कम स्कोर पर ही रोक दिया। मुंबई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 109 रन ही बना सकी। मुंबई की बल्लेबाजी कैसी रही इसका प्रमाण ये है कि टीम के लिए पूजा वस्त्राकर ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर 23, इस्सी वोंग 23 और अमनजोत कौर 19 रन बनाकर आउट हुईं। दिल्ली के लिए मरिजान कैप, शिखा पांडे और जेस जोनासेन ने दो-दो जबकि अरुंधति रेड्डी ने एक विकेट अपने नाम किया। वहीं इस आसान से लक्ष्य को नौ ओवर में ही बना लिया। दिल्ली के लिए एलिस कैप्सी ने सर्वाधिक नाबाद 38 रन, कप्तान मेग लैनिंग 22 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा ने 15 गेंद पर छह चौकों की मदद से 33 रन बनाए। मुंबई के लिए इकलौती सफलता हीली मैथ्यूज को मिली।

Tags: WPL 2023