भारत में जर्मनी के राजदूत पर भी चढ़ा ‘नाटू नाटू’ का खुमार, पुरानी दिल्ली में टीम के साथ लगाए ठुमके

उन्होंने कल ट्विटर पर अपलोड किया इसका वीडियो, अन्य दूतावासों को भी दी चुनौती

भारत में जर्मनी के राजदूत पर भी चढ़ा ‘नाटू नाटू’ का खुमार, पुरानी दिल्ली में टीम के साथ लगाए ठुमके

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का गाना ‘नाटू नाटू’ ऑस्कर जीतने के बाद लोकप्रियता हासिल कर रहा है। देश से लेकर विदेश तक के लोग ‘नाटू नाटू’ गाने पर डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने पर डांस के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह वीडियो है भारत में जर्मनी के राजदूत डॉक्टर फिलिप एकरमैन का, जिन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह और जर्मन दूतावास के अधिकारी इस गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

इंडो-जर्मन टीम ने नाटू नाटू गाने पर डांस किया

फिलिप एकरमैन ने पुरानी दिल्ली में अपनी टीम के साथ नाटू नाटू गाने पर डांस कर जीत का जश्न मनाया। ये वीडियो उन्होंने कल ट्विटर पर अपलोड किया था। वीडियो में फिलिप रिक्शे से उतरते हैं और फिर एक दुकानदार से पूछते हैं, क्या ये भारत विश्व प्रसिद्ध है? फिर दुकानदार उन्हें जलेबी की थाली और एक डंडा देता है। जिसमें दक्षिण कोरिया का झंडा और नाटू नाटू छपा होता है, जर्मन राजदूत अपनी टीम के साथ लाल किले के पास आता है और तभी नाटू नातू गाना बजने लगता है। फ़िलिप एकरमैन अपनी टीम के साथ शानदान डांस मूव्स करते नज़र आ रहे हैं।

फिलिप ने दी अन्य दूतावासों को चुनौती दी

इस वीडियो को शेयर करते हुए फिलिप ने कैप्शन में लिखा- जर्मन डांस नहीं कर सकते? मैं और मेरी इंडो-जर्मन टीम ने पुरानी दिल्ली में ऑस्कर 95 में नाटू नाटू की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने आगे लिखा, ठीक है यह परफेक्ट निहीं है, लेकिन मजा आया। डॉ फिलिप ने अपने इस ट्वीट में दूतावासों को भी चैलेंज दिया है। उन्होंने लिखा, हमें प्रेरित करने के लिए भारत में कोरियाई दूतावास का धन्यवाद। बधाई हो राम चरण और आरआरआर की टीम का स्वागत है। उन्होंने लिखा, दूतावासों के लिए चैलेंज जारी है, अगला कौन है?

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीता ऑस्कर

बता दें कि ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। इस गाने को राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म में राम चरण व जूनियर एनटीआर के ऊपर फिल्माया गया है।

Tags: Germany