जम्मू-कश्मीर : जानिए किस दिन तैयार हो जाएगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल

एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है यह ब्रिज

जम्मू-कश्मीर : जानिए किस दिन तैयार हो जाएगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27949 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल इस महीने के तीसरे हफ्ते तक तैयार हो जाने की संभावना है। पुल का निर्माण कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना के तहत किया गया है। 

इस पुल पर नहीं होगा किसी भी मौसम का असर

आपको बता दें कि इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया जा रहा है, जो माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है। इसका मतलब है कि यह पुल जम्मू-कश्मीर में किसी भी मौसम से प्रभावित नहीं होगा। पिछले 3 वर्षों में, इंजीनियर चिनाब-कौरी चोर और बक्कल चोर नदी के दोनों किनारों पर स्थापित दो विशाल केबल क्रेन की मदद से पुल का निर्माण कर रहे हैं।

एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है यह ब्रिज

दुनिया का यह सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज 1.3 किमी लंबा है। यह ब्रिज फ्रांस के 324 मीटर ऊंचे एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है।