अब से पीले रंग में भी मिलेगा आईफोन, इस दिन से भारत में भी होगा उपलब्ध

एपल ने आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को नए रंग में किया लॉन्च

अब से पीले रंग में भी मिलेगा आईफोन, इस दिन से भारत में भी होगा उपलब्ध

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पहले से ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में उपलब्ध

मोबाइल बाजार में सबसे लोकप्रिय फोनों में से एक आईफोन अब नये अवतार में आने वाला है। आईफोन की कंपनी एपल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज के आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को नए येलो कलर में लॉन्च किया है। इसके साथ ही आईफोन खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के पास अब रंगों में पांच विकल्प होंगे। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पहले से ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में उपलब्ध हैं।

भारत में भी होंगे उपलब्ध आईफोन के नए कलर वेरियंट 

आपको बता दें कि एपल द्वारा जारी आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस मॉडल भारत में भी बिक्री के लिए तैयार है। इन नए आईफोन वेरियंट को 10 मार्च से प्री ऑर्डर किया जा सकेगा और 14 मार्च से खरीदा जा सकेगा। ये आईफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी में आते हैं और आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 14 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। 

जानिए आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के फीचर्स 

गौरतलब है कि आईफोन 14 में 1170x2532 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 460 पीपीआई वाला 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले है। वहीं  आईफोन 14 प्लस में डिस्प्ले 6.7 इंच की है। दोनों ही आईफोन की डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है।

Tags: iPhone