
एक पल में करोड़पति बना सब्जी बेचने वाला, पुरे परिवार के लिए परेशानी का सबब बना खाते में अचानक आया पैसा
सब्जी विक्रेता के खाते में आए 172 करोड़ रुपये, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस
अगर आपके खाते में अचानक बहुत सारे पैसें आ जाये तो आपको कैसा लगेगा? यकीनन आप बहुत खुश हो जायेंगे। कोई भी रातों-रात करोडपति बनकर खुश हो सकता था, लेकिन एक सब्जी विक्रेता के लिए यह एक कभी न खत्म होने वाला दुःस्वप्न सा बन गया है। गाजीपुर में एक सब्जी विक्रेता विजय रस्तोगी के खाते में पैसों की बारिश पूरे परिवार के लिए खुशी और परेशानी का सबब बन गई है। उनके खाते में 172 करोड़ 81 लाख 69 हजार 153 रुपये आने के बाद परिवार की शांति पर संकट छा गया है। खाते में इतनी रकम जमा होने के बाद से आयकर अधिकारी लगातार परिवार को परेशान किये जा रहे हैं।
किसी और ने खुलवाया खाता, आयकर विभग ने भेजा नोटिस
मामले में मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर के चर्चित गहमर गांव के मगर राय पट्टी निवासी विजय रस्तोगी इस पूरे मामले से काफी परेशान है। इस मामले में आयकर विभाग ने रस्तोगी को एक नोटिस भी जारी किया है, जिसके बाद से ही सब्जी विक्रेता आयकर विभाग और साइबर सेल के चक्कर लगा रहे हैं। इस बारे में विजय रस्तोगी का कहना है कि किसी ने उनके आधार और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से खाता खुलवा लिया, जिसमें चेक के जरिए बड़ी रकम जमा की गई है। मुझे इस बात का पता तब चला जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चुकाने का नोटिस भेजा।
पुलिस और आयकर विभाग कर रही है जाँच
अधिकारियों ने कहा कि रस्तोगी के नाम पर 172 करोड़ रुपये की जमा राशि वाले खाते की जांच की जा रही है क्योंकि आईटी विभाग ने संबंधित डिजिटल मनी ट्रांसफर एजेंसी से यह स्पष्ट करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं इंस्पेक्टर गहमर, पवन कुमार उपाध्याय ने कहा: "विजय रस्तोगी के नाम से मौजूद एक बैंक खाते में 172.81 करोड़ रुपये जमा किए जाने की बात सामने आने के बाद हमने मामले की जांच की। चूंकि यह डिजिटल ट्रांसफर का मामला था, मामले को जांच के लिए साइबर क्राइम सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।"