कानपूर : होली के आगमन के साथ ही बाजार में आकर्षण का केंद्र बनी ‘सोने की गुझिया’!

कानपूर : होली के आगमन के साथ ही बाजार में आकर्षण का केंद्र बनी ‘सोने की गुझिया’!

सोने की गुझिया की कीमत 30,000 रुपए प्रति किलो

होली हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। होली के आते ही बाजारों और घरों में खास रौनक छा जाती है। बाजार रंग-बिरंगे अबील और गुलाल से भरा नजर आ रहा है। घरों और दुकानों में तरह-तरह के मिष्ठान और पकवान देखने को पाए जाते हैं। गुझिया को होली की खास मिठाई कहा जाता है। इस बीच कानपुर के बाजार में तरह-तरह के गुझिया देखने को मिल रहे हैं, लेकिन शौकीनों की निगाहें सोने के गुझियाों पर टिकी हैं।

सोने की गुझिया है आकर्षण का केंद्र

आपको बता दें कि रंगों के इस त्यौहार होली में लोग एक दूसरे को गुझिया खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं। इस बार बाजार में कई तरह के गुझिया उपलब्ध हैं। मिठाई की दुकानों पर करीब 30 तरह के घुघरा देखे जा रहे हैं। जिसमें आम गुझिया से लेकर सोने की गुझिया तक शामिल है। जिसमें सामान्य कीमत 750 किलो से शुरू होती है। सबसे महंगे सोने के गुझिया हैं। जिसकी कीमत 30,000 रुपए प्रति किलो है।

ये है गोल्ड गुझिया की खासियत

बता दें कि सोने के फ्रेम में गोल्ड फॉयल लगाया जाता है। जिसमें ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं। इस गुझिया में पिस्ता, बादाम और कश्मीरी केसर भरा हुआ है। इन गुझिया की प्रकार में पिस्ता, काजू, केसर, चंद्रकला सोना घूगरा आदि शामिल हैं।

Tags: Holi Kanpur