सोशल मीडिया पोस्ट के सहारे बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने किया ‘दिल का दौरा’ पड़ने का खुलासा, करानी पड़ी एंजियोप्लास्टी
बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक सुष्मिता ने बताई आपबीती
बॉलीवुड की अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी, लेकिन अब सुष्मिता स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'अपने हार्ट को हमेशा खुश और स्ट्रॉन्ग रखें क्योंकि जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो ये आपके साथ खड़ा होगा। मुझे कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। एंजियोप्लास्टी हुई है। स्टेंट लगाया गया है।मेरे डॉक्टर ने कहा है कि मेरा हार्ट बहुत मजबूत है। उन तमाम लोगों का तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने समय पर मदद की और जरूरी कदम उठाए। यह पोस्ट मेरे फैंस के लिए है। मैं उन्हें खुशखबरी देना चाहती हूं कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं, फिर से नया जीवन जीने के लिए तैयार हूं।'
https://www.instagram.com/p/CpSF-IvtWG4/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं सुष्मिता
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन 47 साल की हैं और हमेशा फिट रहती हैं। सुष्मिता बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस हमेशा सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। सुष्मिता के फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।
अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए जानी जाती हैं सुष्मिता
अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी शर्तों पर जीवन जीने के लिए जानी जाने वाली अपनी सुंदरता और सरल स्वभाव के कारण हिंदी फिल्म प्रेमी जनता की पसंदीदा हैं। उनकी लव लाइफ हमेशा इवेंटफुल रही है। उनके आखिरी बॉयफ्रेंड रोमैन उनसे 16 साल छोटे थे। पिछले साल सुष्मिता सेन और पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबरें आई थीं। ललित मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की थी।
सिंगल होने के बाद भी बच्ची गोद लेने के लिए लड़ी लंबी कानूनी लड़ाई
इस अभिनेत्री ने कभी भी समाज की मर्यादाओं का पालन नहीं किया। उन्होंने वही किया है जो उन्हें सही लगा। साल 2000 में सुष्मिता ने एक ऐसा कदम उठाया जिससे बड़ा हडकंप मच गया था। वह बमुश्किल 24 साल की अविवाहित लड़की थी और उसने एक बच्ची को गोद लिया था। कानून ने अविवाहित लड़की को बच्चा गोद लेने की भी अनुमति नहीं दी। सिंगल मदर बनने की चाहत रखने वाली सुष्मिता को उस वक्त लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उस बेटी का नाम रिनी है। फिर 2010 में सुष्मिता ने एक और बेटी अलीशा को गोद लिया।
समाज में कोई भी व्यक्ति दूध से नहीं धुलता : सुष्मिता
उस वक्त सुष्मिता ने कहा था, 'मैं समाज के नियमों में खास तौर पर विश्वास नहीं करती हूं। मैं केवल अपने मन की सुनती हूं। देखो, समाज में कोई भी व्यक्ति दूध से धुला नहीं है। सभी लोग कहीं न कहीं गलतियाँ करते हैं। मैं जो करती हूं खुलकर करती हूं।'
बनी थी मिस यूनिवर्स
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसके बाद उनके सामने फिल्म ऑफर्स की लाइन लग गई। बड़े-बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुष्मिता को अपनी फिल्म से डेब्यू कराना चाहते थे।