क्रिकेट : आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अश्विन बने टेस्ट के नंबर एक के गेंदबाज, जड़ेजा ऑल-राउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर

क्रिकेट : आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अश्विन बने टेस्ट के नंबर एक के गेंदबाज, जड़ेजा ऑल-राउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दोनों टेस्ट जीतने में दोनों ने निभाई थी अहम भूमिका, एक हप्ते में जड़ेजा से छिना नंबर एक का ताज

इस समय भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ घर में ही टेस्ट सीरीज खेल रही। भारत ने इस सीरीज के पहले दोनों मैच जीत कर चार मैचों की सीरीज में २-० की अजेय बढ़त बना ली है। भारत के लिए दोनों मैच में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। आश्विन आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने छह विकेट हासिलकर आश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। 2015 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद अश्विन लगातार पहले स्थान पर आते रहे हैं। 36 साल के अश्विन ने दिल्ली समेत दोनों ही टेस्ट में गेंद के साथ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब इंदौर और अहमदाबाद में भी अश्विन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।  

तीन सप्ताह में तीन अलग-अलग नंबर एक गेंदबाज

आपको बता दें कि पिछले तीन सप्ताह में तीन अलग-अलग गेंदबाज इस स्थान पर अपनी दावेदारी दिखा चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस फरवरी में टेस्ट में शीर्ष गेंदबाज थे, इसके  बाद जेम्स एंडरसन ने उन्हें पीछे छोड़ा और पहले स्थान पर पहुंचे। अब अश्विन ने उन्हें हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। एंडरसन को सात अंक का नुकसान हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनके पास 859 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं, शीर्ष पर काबिज अश्विन के पास 864 रेटिंग प्वाइंट हैं।

जड़ेजा को भी हुआ फायदा

वहीं आश्विन के अलावा भारत के दुसरे अहम गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लम्बे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले जड़ेजा ने दोनों  टेस्ट में गेंद और बैट कमाल दिखाया और इसका लाभ उन्हें भी मिला है। जड़ेजा गेंदबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, टेस्ट ऑल-राउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की है। अश्विन भी इस सूची में उनके साथ ही उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं।

ये है बल्लेबाजी में शीर्ष के बल्लेबाज

बल्लेबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक जोड़ी मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। वेलिंगटन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रूट ने टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में ट्रेविस हेड और बाबर आजम से ऊपर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वेलिंगटन में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल सातवें स्थान पर आ गए हैं।  वहीं इंग्लैंड के युवा हैरी ब्रूक एक और शानदार शतक के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में 15 स्थान का फायदा लेते हुए विराट कोहली के साथ 16वें स्थान पर आ गए हैं।