भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट: मेजबान को जल्दी समेत कंगारुओं ने ली बढ़त
पहले दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रनों की बढ़त, भारत की पारी सिर्फ 109 पर सिमटी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बोर्डेर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा टेस्ट आज से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले दोनों मैचों की ही तरह ये पिच भी स्पिन फ्रेंडली है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। पहली पारी में कंगारू टीम अब तक 47 रन की बढ़त ले चुकी है।
ऐसी रही भारतीय पारी, भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
आपको बता दें कि भारत के बल्लेबाजों ने औसी स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम पहली पारी में महज 109 रन पर सिमट गई। हालांकि पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर रोहित शर्मा को दो जीवनदान मिला पर भारतीय कप्तान इसका लाभ नहीं ले पाए और 12 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद केएल राहुल की जगह खेल रहे शुभमन गिल 18 गेंदों में 21 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद तो भारत के विकेट की झड़ी ही लग गयी। किसी भी बल्लेबाज ने रुक कर विकेट बचाने की कोशिश नहीं की। चेतेश्वर पुजारा एक रन, रवींद्र जडेजा चार रन, श्रेयस अय्यर शुन्य, विराट कोहली 22, श्रीकर भरत 17 रन, रविचंद्रन अश्विन (3) और उमेश यादव 17 बनाकर आउट हुए। उमेश ने 13 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 17 रन की पारी खेली। अक्षर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमैन ने पहली बार पारी में पांच विकेट लिए, जबकि लियोन को तीन विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत, मेजबान टीम पर बनाई बढ़त
भारतीय टीम को जल्दी समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 12 रन पर गिर गया था। इसके बाद ख्वाजा और लाबुशेन ने 96 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद लाबुशेन 31 और ख्वाजा 60 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान स्मिथ ने 26 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 47 रन की बढ़त मिल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के मात्र चार विकेट गिरे है और भारत के लिए सभी चार विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए हैं। पीटर हैंड्सकॉम्ब सात और कैमरून ग्रीन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।