क्रिकेट : ऑस्टेलिया महिला टीम ने लगातार तीसरी बार और कुल छठवीं बार जीता आईसीसी महिला टी20 विश्व कप

क्रिकेट : ऑस्टेलिया महिला टीम ने लगातार तीसरी बार और कुल छठवीं बार जीता आईसीसी महिला टी20 विश्व कप

फाइनल मुकाबले में होस्ट दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से दी मात, ऑस्ट्रेलिया के नाम २१वीं आईसीसी ट्राफी

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्व कप का आज अंत हो गया. आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में  ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। आज ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपने सातवें टी20 विश्व कप फाइनल में छठी बार ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में चैंपियन बन चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप में खिताबी हैट्रिक लगाई है। इससे पहले टीम ने 2010, 2012 और 2014 में लगातार तीन बार खिताब जीते थे। वहीं, अब 2018, 2020 और 2023 में खिताब जीते हैं। पुरुष या महिला क्रिकेट मिलाकर पहली बार किसी टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में दूसरी बार खिताबी हैट्रिक लगाई है।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने की पहले बल्लेबाजी

मैच की बात करें तो केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के नाबाद 74 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। बेथ मूनी टी20 विश्व कप फाइनल में दो अर्द्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनिम इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मलाबा और ट्रायोन को एक-एक विकेट मिला।

ऐसी रही मेजबान की पारी

वहीं इतिहास रचने के लिए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 137 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही स्ट्राइक रेट मेंटेन रखने के लिए संघर्ष कर रही थी। अंततः वह जीत हासिल करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 ओवर में 46 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम अपने आखिरी 5 ओवर में 39 रन ही बना पाई। एल वोल्वार्ड्ट ने 48 गेंदों में 61 रन बनाए। उनके 17वें ओवर में आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शुट्ट, एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासेन को एक-एक विकेट मिला। 

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, अब तक जीता कुछ 21 आईसीसी खिताब

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम (महिला/पुरुष दोनों) द्वारा अब तक 21 आईसीसी खिताब जीत लिए गये है। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम ने पांच बार वनडे विश्व कप, एक बार टी20 विश्व कप और दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। यानी ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के पास कुल आठ खिताब हैं, जबकि महिला टीम के पास 13 खिताब हैं।