उत्तर प्रदेश : तीन पत्नियों को छोड़कर चौथी शादी करने वाले पति की पत्नियों ने अदालत में ही की धुलाई

उत्तर प्रदेश : तीन पत्नियों को छोड़कर चौथी शादी करने वाले पति की पत्नियों ने अदालत में ही की धुलाई

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की है घटना, पहली पत्नी को अपने ही बेटे से नहीं मिलने देता था पति

हर इंसान के लिए शादी जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। शादी को लेकर हर किसी की सोच अलग होती है। कुछ लोग एक शादी को निभाने में पूरी जिंदगी लगा देते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो एक के बाद एक कई शादी करने से कभी नहीं थकते। हालांकि कई धर्मों में ये कानूनन रूप से सही नहीं है। ना ही पत्नी अपने पति को किसी और के साथ देखना चाहेगी ऐसे में यह काम कोई व्यक्ति अपने जोखिम पर करे तो बेहतर है क्योंकि इसके परिणाम उसे भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी को कई शादियां करने के लिए सरेआम थप्पड़ खाना पड़ा।

पत्नियों ने मिलकर की धुलाई

आपको बता दें कि ये घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दो पत्नियों ने अपने पति की एक साथ धुलाई कर दी। जौनपुर में शाहगंज तहसील परिसर में जहां एक व्यक्ति की सरेआम पिटाई कर दी गई। आरोप है कि इस शख्स ने चार शादियां की हैं जिनमें से उसने तीन पत्नियों को छोड़ दिया है। इतना ही नहीं वह पहली पत्नी को बच्चों से भी मिलने नहीं देता। ये शख्स वाराणसी के पठानीटोला का रहने वाला है और उसकी पत्नी शाहगंज में रहती है। दूसरी पत्नी कानपुर और तीसरी पत्नी आजमगढ़ की रहने वाली है। तीनों महिलाओं का आरोप है कि बच्चे के जन्म के बाद पति ने उन्हें छोड़ दिया और चौथी पत्नी के साथ रहने लगा।

पहली पत्नी को उसके बेटे से मिलने नहीं देता है पति

इस मामले में शख्स की पहली पत्नी का आरोप है कि उसका 13 साल का एक बेटा है जिसे वह अपनी मां से भी नहीं मिलने देता। इस मामले में पत्नी ने कोर्ट में अर्जी दी, जिसके बाद उसे मिलने का समय दिया गया। हालांकि, उनके पति ने उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दिया। मामले में सुनवाई की तारीख थी, जहां पहुंचते ही पति को तीनों पत्नियों ने पकड़ लिया और पीटा। इसके बाद लोगों ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले को आपसी विवाद बताते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।