बंगलोर : निर्माणाधीन इमारत के पास बने एक गड्ढे में गिरने से हुई छः साल की बच्ची की मौत

बंगलोर : निर्माणाधीन इमारत के पास बने एक गड्ढे में गिरने से हुई छः साल की बच्ची की मौत

लिफ्ट लगाने के लिए बनाए गए गड्ढे में पानी भर गया जिसमें गिरकर बच्ची की हुई मौत

बंगलोर के केआर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन साइट में बने एक गड्ढे में एक 6 वर्षीय बच्ची की गिरने से मौत हो गई। ये घटना बाजार थाना क्षेत्र की सीमा में शनिवार को हुई।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि मृतक बच्ची की पहचान माहेश्वरी के रूप में हुई है। उसके माता-पिता सुल्तानपेट में निर्माण स्थल पर मजदूरों के रूप में काम करते है। वे निर्माणाधीन भवन के परिसर में ही रहते थे। मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लिफ्ट लगाने के लिए बनाए गए गड्ढे में पानी भर गया था। इस पानी भरे गड्ढे में शुक्रवार देर रात बच्ची गिर गई। इससे बेखबर बच्चे के माता-पिता ने इधर-उधर खोजबीन की। सुबह जब शव ऊपर आया तो उन्हें बच्ची के बारे में पता चला।

पुलिस ने शुरू की जाँच

शव के ऊपर आने के बाद ही बच्ची के साथ हुए हादसे का पता चला और इस घटना के बारे में पुलिस को जानकरी दी गयी. मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए बाजार पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पुलिस जाँच में सामने आया कि यह निर्माणाधीन इमारत किसी विक्रम की थी। आरोप है कि निर्माण स्थल पर कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया। 

Tags: Bangalore