
गुरुग्राम : कोरोना का ऐसा डर कि बेटे समेत तीन सालों से घर के बाहर नहीं आई महिला, पति को भी नहीं थी घर के अंदर आने की अनुमति!
पत्नी को लाख समझाने के बाद भी जब नहीं मानी तो पति ने ली पुलिस की मदद, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर माँ-बेटे को घर से बाहर निकाला
कोरोना महामारी का खौफ क्या था, उसकी याद आज भी देश के नागरिकों में ताजा है। आपने भी कोरोना के डर के कई मामले हमने सुने है लेकिन अब सामने आया ये मामला वाकई आपको हैरान कर देगा। यह मामला गुरुग्राम का है। यहां एक महिला कोरोना के संक्रमण से इस कदर डरी हुई थी कि तीन साल तक अपने 10 साल के बेटे के साथ घर में कैद रही। इतना ही नहीं पति को नौकरी पर जाने के कारण घर में नहीं घुसने देती थी। मजबूरन पति 3 साल से किराए के मकान में रह रहा था। उसका पति घर के बाहर से उन दोनों के लिए जीवन-यापन का सामान लाता रहा।
पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर महिला और उसके बच्चे को बाहर निकाला
आपको बता दें महिला के पति ने मजबूरन पुलिस को शिकायत दी। पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम घर का दरवाजा तोड़कर महिला और उसके बच्चे को बाहर निकाला। पति सुजान माजी, जो अपने परिवार से अलग मारुति विहार में किराए के मकान में रहते हैं, अपनी पत्नी मुनमुन माजी के अनुरोध पर आवश्यक सामान फ्लैट की सीढ़ियों पर छोड़ देते थे। मां-बेटा दोनों हाथ साबुन से धोकर ही फल आदि खाते थे। उनका बेटा भी 3 साल से घर से ही पढ़ाई कर रहा था। सुजान ने पहले कुछ दिन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिताए और अपनी पत्नी को मनाने में नाकाम रहने के बाद, वह उसी इलाके में किराए के मकान में रहने लगा। वह वीडियो कॉल के जरिए पत्नी और बेटे से संपर्क करता था।"
मेरी इच्छा मेरा बेटा वैक्सीन लेने के बाद ही घर से निकले : महिला
पुलिस अधिकारी ने कहा, "महिला के बेटे ने पिछले तीन साल में सूरज तक नहीं देखा था। उसने कोविड के डर से इन तीन सालों में रसोई गैस और भंडारण के पानी का भी इस्तेमाल नहीं किया।" महिला ने बुधवार शाम गुरुग्राम में एक मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में कहा, 'मैं चाहती थी कि मेरा बेटा वैक्सीन लेने के बाद ही घर से बाहर जाए।' सुजान कहते हैं कि मैंने अपनी पत्नी को कई बार समझाया कि अब कोरोना खत्म हो गया है लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थी। डॉक्टरों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार हो गई है। 3 साल पहले जब कोरोना महामारी शुरू हुई थी तब उनका बेटा 7 साल का था और अब 10 साल का है। मुनमुन का दावा था कि मेरे पति ऑफिस जाते हैं इसलिए हमें भी इंफेक्शन का डर रहता था।
Related Posts
