सूरत : वेसू में मवेशियों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर हमला
आए दिन हो रहे हादसों से वाहन चालकों में भी भय का माहौल
घूमने वाले पशुओं से शहर भर के लोग परेशान हैं। आए दिन हो रहे हादसों से वाहन चालकों में भी भय का माहौल है। अवारा (इधर-उधर घूमने वाले) पशुओं के कारण होने वाली परेशानी से बचने के लिए नगर पालिका के पशु दल द्वारा शहर भर में जगह-जगह मवेशियों को पकड़ा जाता है। गुरुवार को वेसू के अलथान रोड पर आवारा मवेशियों को पकड़ने गई टीम पर पशुपालक व अन्य लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में नगर पालिका का एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पशुओं को पकड़ने गई टीम पर हमला
मनपा टीम पर शहर के वेसू रोड पर नंदनी रो हाउस के पास मवेशियों को पकड़ने गई टीम पर हमला किया गया। इस हमले में एक कर्मचारी के सिर में चोट लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनपा टीम पर हमला कर पकड़े गए मवेशियों को छुड़ाकर ले गये। नगर निगम की टीम एवं पशुपालकों के बीच हुई झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह पूरा मामला थाने पहुंच गया है।
मवेशियों को पकड़ने के दौरान मारपीट की : अधिकारी
एडिशनल मार्केट सुप्रिंटेन्डेन्ट डॉ. राजेश गिलानी ने बताया कि हमारी पशु दल की टीम सड़क पर घूम रहे पशुओं को पकड़ने गई थी। इसी बीच मवेशी को पकड़ने के बाद पशु मालिक ने आकर कर्मचारी से कहासुनी की जिससे आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये और कर्मचारी को कार में बिठाकर ले जाने लगे। इस दौरान कर्मचारी के साथ मारपीट भी की। इस घटना के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।