गूगल के इस इंजिनियर ने बनाया GIta GPT, ये AI गीता के आधार पर सुझायेगी आपकी समस्याओं का समाधान
आज के समय आर्टिफीशियल बुद्धिमत्ता चैटजीपीटी और बार्ड को लेकर मची होड़, बंगलौर के इंजिनियर ने बनाई ये तकनीक
एआई चैटबॉट चैटजीपीटी और बार्ड के बाद अब एआई चैटबॉट तकनीक को लेकर होड़ मची हुई है। अब गूगल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने भगवद गीता से प्रेरणा लेते हुए AI चैटबॉट गीताजीपीटी (Gita GPT) विकसित किया है। इसकी मदद से उपयोगकर्ता न सिर्फ श्रीमत भगवत गीता को बेहतर रूप से समझ सकेंगे बल्कि अपनी दैनिक समस्याओं के बारे में भगवद गीता से सलाह ले सकते हैं।
ये एआई भगवद गीता सुझावों के आधार पर देगी आपके समस्याओं का समाधान
जानकारी के मुताबिक, जब भी यूजर्स गीता जीपीटी पर सवाल पूछेंगे, तो एआई चैटबॉट भगवद गीता में दिए ज्ञान के आधार पर उन सभी सवालों के जवाब देगा। गौरतलब है कि गीता जीपीटी भी चैट जीपीटी की तरह ही एक तरह का एआई चैटबॉट है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-3 द्वारा संचालित है गीता GPT
जानकारी के अनुसार बंगलौर स्थित गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुकुरु साई विनीत ने गीता जीपीटी विकसित की। यह भगवद गीता से प्रेरित है। इसी के साथ विनीत एआई की दौड़ में शामिल हो गए हैं और उन्होंने चैट जीपीटी जैसा ही एक टूल विकसित किया है। गीता GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-3 द्वारा संचालित है जो आपके जीवन से संबंधित सवालों का सीधे भगवद गीता से उत्तर देता है।
Microsoft और Google के बीच मची होड़
गौरतलब है कि अब माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे टेक दिग्गजों ने इस क्षेत्र में अपने एआई बॉट्स को विकसित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने स्वयं के चैटबॉट पेश किए हैं।
