गुजरात : ठंड कम होने के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय पूर्ववत् करने का निर्णय किया

गुजरात : ठंड कम होने के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय पूर्ववत् करने का निर्णय किया

सोमवार से सभी स्कूल पहले की तरह खुलेंगे

गुजरात में बढ़ती ठंड के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूल को आधा घंटा विलंबित कर दिया था। अब शिक्षा विभाग ने ठंड में कमी को देखते हुए अगले सोमवार 13 फरवरी से स्कूलों का समय हमेशा की तरह संचालित करने का निर्णय लिया है। स्कूल संचालकों को यह भी हिदायत दी गई थी कि ठंड से बचने के लिए बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म और स्वेटर के अलावा स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर, शॉल सहित कोई भी कपड़ा पहनकर आने से न रोकें। लेकिन अब छात्रों को हमेशा की तरह स्कूल आने का आदेश दिया गया है।

सरकार ने स्कूलों को समय बदलने की अनुमति दे दी है

तकरीबन एक पखवाडिया पूर्व राजकोट में एक छात्रा की सुबह स्कूल जाने के बाद कांपने के बाद मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने तब सभी स्कूलों को अपनी सुविधा के अनुसार समय बदलने की अनुमति दी थी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा था कि राज्य में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों को सुबह का समय बदलने की अनुमति दी गई है। तब अहमदाबाद शहर के जिला शिक्षा अधिकारी ने एक सर्कुलर जारी कर स्कूलों को इस फैसले की जानकारी दी थी। अब राज्य में ठंड कम होने के बाद सरकार ने स्कूलों को समय बदलने की अनुमति दे दी है।