74वें गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में प्रस्तुत हुए टैब्लोज़ में गुजरात का टैब्लो ‘पीपल्स चॉइस अवॉर्ड’ में प्रथम स्थान पर

74वें गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में प्रस्तुत हुए टैब्लोज़ में गुजरात का टैब्लो ‘पीपल्स चॉइस अवॉर्ड’ में प्रथम स्थान पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाए गए कर्तव्य पथ पर गुजरात अग्रसर : सीएम भूपेंद्र पटेल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश व दुनिया को पुन: प्राप्य ऊर्जा के अधिक से अधिक उपयोग से स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा के विनियोग की प्रेरणा दी है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के प्रेरक मार्गदर्शन में गुजरात ने प्रधानमंत्री की इस प्रेरणा को स्वीकार करते हुए ‘क्लीन-ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ थीम आधारित झाँकी 74वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में प्रस्तुत की।

 राष्ट्रीय परेड में देश के 17 राज्यों तथा 6 मंत्रालयों सहित कुल 23 टैब्लो की झाँकी प्रस्तुत की गई थी

74वें गणतंत्र पर्व के राष्ट्रीय स्तर के उत्सव एवं परेड में नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत हुई देश के 17 राज्यों की विभिन्न झाँकियों में गुजरात सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए ‘क्लीन ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड्स कैटेगरी में देशभर में प्रथम क्रम (स्थान) प्राप्त हुआ है। गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में प्रतिवर्ष देशभर के राज्यों व विभिन्न विभागों द्वारा टैब्लोज़ प्रस्तुत किए जाते हैं। वर्ष 2023 के गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में देश के 17 राज्यों तथा 6 मंत्रालयों सहित कुल 23 टैब्लो की झाँकी प्रस्तुत की गई थी। 

इस वर्ष की परेड में क्लीन एण्ड ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात की झाँकी दर्शाने वाला टैब्लो प्रस्तुत किया था

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात सरकार ने इस वर्ष की परेड में क्लीन एण्ड ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात की झाँकी दर्शाने वाला टैब्लो प्रस्तुत किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं दिशादर्शन में गुजरात ने अपरम्परागत ऊर्जा स्रोतों तथा सौर-पवन ऊर्जा के अधिकतम् उपयोग से क्लीन एण्ड ग्रीन एनर्जी उत्पादन तथा उपयोग का ध्येय सफलतापूर्वक पार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में अपने मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान एशिया का पहला सोलर पार्क पाटण ज़िले के चारणका में स्थापित किया था। इतना ही नहीं, श्री मोदी के कार्यकाल में गुजरात क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) विभाग शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बना था। वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के दिशादर्शन में कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाईब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क आकार ले रहा है। 

रेगिस्तानी वाहन ऊँट तथा गुजरात की सांस्कृतिक धरोहर समान रास-गरबा को भी दर्शाया गया था

रिन्यूएबल एनर्जी को हार्नेस करने की दिशा में गुजरात की इस बेजोड़ उपलब्धि को इस बार की 26 जनवरी की परेड में झाँकी (टैब्लो) के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। इस टैब्लो में कच्छ के खावडा में आकार ले रहे विश्व के सबसे विशाल हाईब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, BESS (Battery Energy Storage System) के माध्यम से सर्वप्रथम 27x7 सोलर ऊर्जा प्राप्त करने वाले मोढेरा गाँव, पीएम कुसुम  योजना के माध्यम से सोलर रूफ़टॉप से ऊर्जा उत्पादन से राज्य में हुई सुखद ऊर्जा क्रांति को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही कच्छ के विविधतापूर्ण परिवेश, भूंगा (झोंपड़ी), सफ़ेद रण, मिट्टी के 
कलात्मक लेपन, रेगिस्तानी वाहन ऊँट तथा गुजरात की सांस्कृतिक धरोहर समान रास-गरबा को भी दर्शाया गया था।

श्रेष्ठ झाँकी का चयन कर ‘पीपल्स चॉइस अवॉर्ड’ देना आरंभ किया है

गुजरात ने सोलर तथा विण्ड जैसे क्लीन-ग्रीन एवं पुन: प्राप्य ऊर्जा के संसाधनों का उपयोग कर विश्व को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होकर पर्यावरण का जतन करने की दिशा में नूतन मार्ग दिखाया है। ऐसे में ‘क्लीन एण्ड ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ के विषय आधारित टैब्लो गत 26 जनवरी, 2023 की परेड में सबके आकर्षण का केन्द्र बना था। यहाँ उल्लेख करना आवश्यक है कि वर्ष 2022 से भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने 'MyGov platform' के माध्यम से देश की आम जनता से मत प्राप्त कर परेड में भाग लेने वाली सैन्य टुकड़ियों में श्रेष्ठ टुकड़ी तथा राज्यों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक झाँकियों में 
श्रेष्ठ झाँकी का चयन कर ‘पीपल्स चॉइस अवॉर्ड’ देना आरंभ किया है। इस वर्ष 26 से 28 जनवरी, 2023 के दौरान हुई ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया में कुल पड़े मतों में 30 प्रतिशत वोट्स गुजरात की झाँकी को प्राप्त हुए और गुजरात का टैब्लो पीपल्स चॉइस अवॉर्ड कैटेगरी में देशभर के राज्यों में अग्रिम विजेता घोषित हुआ है। 

 केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के हाथों मुख्यमंत्री की सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह तथा सूचना निदेशक आर. के. मेहता ने अवॉर्ड  स्वीकार किया

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के टैब्लो को विजेता बनाने के लिए सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत गुजरात के प्रत्येक नागरिक की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशादर्शन में गुजरात निरंतर नवीन करते हुए देश-दुनिया को राह दिखाता आया है। गुजरात ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों को पुन: प्राप्य ऊर्जा के विषय के साथ जोड़ कर इस झाँकी द्वारा सुंदर संदेश देने का सफल प्रयास किया है। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड 31 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के करकमलों से गुजरात सरकार की सूचना एवं प्रसारण सचिव एवं मुख्यमंत्री की सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह तथा सूचना निदेशक आर. के. मेहता ने स्वीकार किया। 

Tags: