
अहमदाबाद : पुलिस को कालूपुर रेलवे स्टेशन और गीता मंदिर बस स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपीएफ की ओर से जांच की गई
गुरुवार को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गुजरात में राज्य स्तरीय उत्सव बोटाद में मनाया जाना है। इस बीच अहमदाबाद पुलिस को अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन और गीता मंदिर बस स्टैंड पर बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद खलबली मच गई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है।
अहमदाबाद पुलिस को बम की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया गया। पत्र में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (कालूपुर रेलवे स्टेशन के रूप में पत्र में) और गीता मंदिर बस स्टेशन और दो अन्य स्थानों पर होने वाले बम विस्फोटों का उल्लेख है: चैतन्य मांडलिक, DCP अपराध शाखा, गुजरात
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2023
आरपीएफ और जीआरपीएफ ने की थी जांच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गणतंत्र दिवस से पहले गीता मंदिर बस स्टैंड और कालूपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने लिखा है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपीएफ की ओर से जांच की गई। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पुलिस तैनात रही
गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह का पत्र मिलने पर रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। अहमदाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। कालूपुर रेलवे स्टेशन पर जांच चल रही है।