बिहार के लाल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, भागलपुर के मुकेश ने लगातार ढाई घंटे तक 4 हजार 40 पुशअप्स कर बनाया नया रिकॉर्ड

बिहार के लाल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, भागलपुर के मुकेश ने लगातार ढाई घंटे तक 4 हजार 40 पुशअप्स कर बनाया नया रिकॉर्ड

मुकेश ने साल 2022 में 25000 पुशअप्स किए थे

दुनिया में तमाम ऐसे लोग है जो कुछ न कुछ अविश्वसनीय काम करके अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करा दिया। भागलपुर के कुतुबगंज निवासी मुकेश कुमार ने लगातार ढाई घंटे तक 4 हजार 40 पुशअप्स कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। मुकेश ने साल 2022 में 25000 पुशअप्स किए।

गरीबी में बीता बचपन

आपको बता दें कि वर्तमान में एनसीसी चौथी बिहार बटालियन में बतौर प्रशिक्षक कार्यरत मुकेश का बचपन गरीबी में बीता। बचपन में ही पिता के देहांत के बाद घर के हालात बदरंग हो गए। मुकेश ने कम उम्र में घरेलू जिम्मेदारियों के साथ भागलपुर तिलकामांजी विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। मुकेश कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुका है।

मैदान में लगा जुलुस

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से रिप्रेजेंटेटिव के तौर भागलपुर पहुंचे सौरभ के सामने मुकेश कुमार लगातार ढाई घंटे तक 4 हजार 40 पुशअप्‍श लगाए। शहर के सैंडीज कंपाउंड मैदान में सुबह से ही तैयारियां हो गई थी। मैदान को गुब्बारों से सजाया गया था। साथ ही मुकेश को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।