गुजरात : नगरों व महानगरों में जन कल्याण के कार्य त्वरित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का सामूहिक विचार-मंथन का अभिनव दृष्टिकोण

गुजरात : नगरों व महानगरों में जन कल्याण के कार्य त्वरित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का सामूहिक विचार-मंथन का अभिनव दृष्टिकोण

‘सिटी लीडर्स कॉन्क्लेव’ के अंतर्गत राज्य की नगर पालिकाओं के अध्यक्षों, स्थायी समिति के चेयरमैन और चीफ ऑफिसरों के साथ होगा प्रत्यक्ष संवाद

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्थानीय स्वशासन यानी स्थानीय निकाय संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का एक अभिनव दृष्टिकोण अपनाया है। इस संदर्भ में गुरुवार, 19 जनवरी को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में ‘सिटी लीडर्स कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया है, जिसमें राज्य की ‘ब’, ‘क’ और ‘ड’ श्रेणी की नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, स्थायी समिति के चेयरमैन और चीफ ऑफिसर भाग लेंगे। 

राज्य सरकार के शहरी विकास गृह निर्माण विभाग ने किया है

इस एक दिवसीय परिसंवाद का आयोजन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन से राज्य सरकार के शहरी विकास गृह निर्माण विभाग ने किया है। इस परिसंवाद में मुख्य रूप से राज्य की नगर पालिकाओं द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यों की जानकारियों का पारस्परिक आदान-प्रदान, अमृत 2.0 के अंतर्गत नगर पालिकाओं की कार्रवाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अफोर्डेबल हाउसिंग मिशन जैसे विषयों पर सामूहिक चर्चा-मंथन किया जाएगा।

नगर पालिकाओं के पदाधिकारियों का यह एक दिवसीय कॉन्क्लेव आयोजित

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नगरों और महानगरों में जन कल्याण के लिए त्वरित, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक विचार-मंथन-परामर्श के दृष्टिकोण को अपनाया है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हाल ही में 30 दिसंबर को राज्य की 8 महानगर पालिकाओं और ‘अ’ श्रेणी की नगर पालिकाओं के लिए इसी तरह के ‘सिटी लीडर्स कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया था। इस कॉन्क्लेव की सफलता के चलते अब राज्य की ‘ब’, ‘क’ और ‘ड’ श्रेणी की नगर पालिकाओं के पदाधिकारियों का यह एक दिवसीय कॉन्क्लेव आयोजित हो रहा है।