महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप : भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात को 122 रनों के विशाल अंतर से हराया

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप : भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात को 122 रनों के विशाल अंतर से हराया

विश्व कप में लगातार दूसरी जीत, अगले राउंड में मिला प्रवेश

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे पहले अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपने विजय रथ को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है। महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार लय में दिखाई दे रही भारतीय टीम अपने दुसरे मैच में यूनाइटेड अरब  अमीरात को 122 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बना ली। ये इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है और अब भारत अगले दौर में आसानी से प्रवेश कर चुका है।

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार बना 200 रनों का आंकड़ा

इस मैच की बात करे तो युएई ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 219 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर महज़ 97 रन ही बना सकी। भारतीय टीम महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड के इतिहास में 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई है। 

बेरंग रही युएई की टीम

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड अरब अमीरात की टीम बेलय ही दिखी। पूरी टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर महज़ 97 रन ही बन सकी। टीम के लिए तीर्थ सतीश ने 16 रन और माहिका गौर 26 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। वहीं भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाजी किया। भारत के लिए टिटस साधु ने 4 ओवरों में महज़ 14 रन खर्च 1 विकेट, शबनम ने 3 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट, मन्नत कश्यप ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट और पार्श्ववी चोपड़ा ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। 

इन बल्लेबाज़ों ने खेली ताबड़तोड़ पारी

भारतीय पारी की बात करें तो कप्तान शेफाली वर्मा, श्वेता सहरावत और ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ पारियां खेली। शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 229.41 के स्ट्राइक रेट से 78 रनों की पारी खेली। इसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं ओपनर बल्लेबाज़ श्वेता सहरावत ने 49 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। जबकि विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी 29 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शेफाली को उनकी इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया।

Tags: Cricket