नेपाल विमान हादसा : विमान की को-पायलट अंजू खतीवड़ा को इस उड़ान के बाद कैप्टन का प्रमाणपत्र मिलने वाला था लेकिन...

नेपाल विमान हादसा : विमान की को-पायलट अंजू खतीवड़ा को इस उड़ान के बाद कैप्टन का प्रमाणपत्र मिलने वाला था लेकिन...

अंजू के पति भी पायलट थे और उनकी भी 2006 में एक विमान हादसे में ही मौत हुई थी

नेपाल में रविवार, 15 जनवरी, 2023 को हुए विमान हादसे में कुल 72 लोगों की मौत हो गई।  इस हादसे का सबसे दुःखद पहलू यह है कि इसमें विमान की को-पायलट अंजू खतीवड़ा की भी मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए विमान को पायलट कमल केसी उड़ा रहे थे, जबकि अंजू को-पायलट थीं। अंजू के पास करीब 100 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था। 

दुर्भाग्यपूर्ण हकीकत यह है कि इस विमान की उड़ान के बाद उन्हें कैप्टन का प्रमाण पत्र मिलने वाला थो। लेकिन इसके ठीक पहले इस दुर्घटना में वे चल बसीं। ‌अंजू के साथ जुड़ा एक दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य यह भी है कि उनके पति भी विमान के पायलट थे और साल 2006 में उनकी मौत भी एक विमान हादसे में हुई थी। 

अंजू ने अपनी स्कूली पढ़ाई भारत में की थी। उसके बाद उन्होंने अमेरिका में अपने पति के साथ पायलट की शिक्षा और ट्रेनिंग ली थी। शायद, नियति को अंजू का कैप्टन बनना मंजूर नहीं था, और इस विमान हादसे में उनकी मौत हो गई।