‘श्रीनगर में भारत जोड़ों यात्रा में कितने विपक्षी दल शामिल होंगे पता नहीं!’

‘श्रीनगर में भारत जोड़ों यात्रा में कितने विपक्षी दल शामिल होंगे पता नहीं!’

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, 30 जनवरी को श्रीनगर में यात्रा के समापन पर 23 दिलों को निमंत्रण दिया गया है

कन्याकुमारी से शुरु होकर श्रीनगर के लिये निकली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पहुंची है। सोमवार को यह यात्रा जालंधर के काला बकरा गांव से शुरु हुई। 

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बताया है कि यात्रा 19 जनवरी की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेगी और 20 जनवरी को जम्मू से यात्रा आगे बढ़ेगी। भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक में होगा जहां राहुल गांधी ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहरायेंगे। 

ज्ञातव्य है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा के श्रीनगर में समापन के अवसर पर देश के प्रमुख विपक्षी दलों को शामिल होने का न्यौता दिया है। इस संबंध में जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 23 पार्टियों को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिये निमंत्रण भेजा है। इनमें से कितनी पार्टियां आयेंगी यह हमें पता नहीं है।