
नेपाल में विमान हादसा, दुर्घटना के बाद विमान जलकर खाक हुआ, 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे
विमान पुराने हवाई अड्डे और पोख्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ
रविवार की सुबह नेपाल से विमान विभिषिका की खबर है। नेपाल के पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये विमान येती एयरलाइंस का था। पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई।
#Nepal
— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) January 15, 2023
72 passengers were on board. Plane crash at Pokhra International Airport. pic.twitter.com/igBoObcCDm
येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को बताया है कि विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यात्रियों में 2 बच्चों सहित 10 विदेशी नागरिक थे। नेपाल हवाई प्राधिकरण के अनुसार विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। दुर्घटना के बाद पूरा प्लेन जल कर खाक हो गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। नेपाल सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर तक 16 शव निकाले गये। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक विमान अपना संतुलन खोते हुए एक ओर मुड़ कर जमीन की ओर उड़ता नजर पड़ रहा है। कुछ सैंकड बाद धमाके की आवाज आती है। ये वीडियो नेपाल विमान हादसे के पहले के कुछ क्षणों का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
aircraft carrying 68 passengers crashed near Pokhara international airport.
— Naresh Parmar (@nareshsinh_007) January 15, 2023
Video: from Nepal media of what is the plane’s final moments.#planecrash #YetiAirlines #Nepal #ViralVideos pic.twitter.com/qGdC4adpGo