
वायरल वीडियो : जब उड़ते हवाई जहाज में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को अनोखे अंदाज में प्रपोज कर दिया!
प्यार के इजहार का ये पल विमान में सहयात्रियों को भी खूब भाया और तालियां बज ऊठीं
आजकल हवाई जहाजों में यात्रियों द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने से जुड़ी खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। नकारात्मकता के इसी दौर में उड़ते विमान में एक शख्स द्वारा अपनी प्रेमिका को प्रपोज किये जाने सुंदर सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये वीडियो एयर इंडिया की फ्लाइट का बताया जा रहा है। ये वीडियो रमेश कोटनाना नामक शख्स ने लिंक्डिन पर साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में प्लेकार्ड लिये विमान के गलियारे में चहल कदमी करते हुए आता है और फिर अपनी प्रेमिका की सीट के पास पहुंच कर उसे प्रपोज करता है। प्रेमिका भी अपने प्रेमी को उड़ते विमान में इस अनोखे अंदाज में देखकर आश्चर्यचकित हो जाती है और फिर उसके पास पहुंच कर उसके गले लग जाती है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घूटने टेक कर उसे अंगूठी पहना देता है।
जानकारी के अनुसरा महिला मुबई की यात्रा कर रही होती है, और युवक भी उसी फ्लाइट में टिकट बुक करके सवार हो जाता है। फ्लाइट में बैठे सह यात्री भी इस पल का आनंद उठाते हुए तालियां बजा देते हैं।
प्यार का इजहार करने का ये आइडिया आपको कैसा लगा? कमेंट करके अवश्य बताएं।