गुजरात :  जैन समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का निर्णय 

गुजरात :  जैन समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का निर्णय 

 शत्रुंजय तीर्थक्षेत्र पालीताणा की समस्याओं के संदर्भ में आठ सदस्यीय उच्च स्तरीय टास्क फ़ोर्स का गठन

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शत्रुंजय जैन तीर्थक्षेत्र पालीताणा की समस्याओं के विषय में जैन समाज की प्रस्तुतियों तथा मांगों के संदर्भ में आठ सदस्यों के एक उच्च स्तरीय टास्क फ़ोर्स का गठन किया है। जैन समाज की प्रस्तुतियों तथा मांगों को ध्यान में लेते हुए जिन मुद्दों का निराकरण करना आवश्यक है, उनके विषय में इस टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है।

टास्क फ़ोर्स के सदस्य सचिव के रूप में सब-डिवीद़नल मजिस्ट्रेट-पालीताणा रहेंगे

भावनगर ज़िला कलेक्टर तथा ज़िला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित इस टास्क फ़ोर्स में रेंज पुलिस महानिरीक्षक (रेंज आईजी) भावनगर, भावनगर ज़िला पुलिस अधीक्षक, वन उप संरक्षक, भूस्तर शास्त्री, ज़िला लैण्ड रिकॉर्ड निरीक्षक तथा पालीताणा नगर पालिका के मुख्य अधिकारी सदस्य के रूप में रहेगे। टास्क फ़ोर्स के सदस्य सचिव के रूप में सब-डिवीद़नल मजिस्ट्रेट-पालीताणा रहेंगे।

Tags: Palitana

Related Posts