अहमदाबाद : एयरपोर्ट से फिर सफाई कर्मचारी को टॉयलेट से सोने के बिस्किट मिले

अहमदाबाद : एयरपोर्ट से फिर सफाई कर्मचारी को टॉयलेट से सोने के बिस्किट मिले

39 लाख का यह सोना ईमानदार सफाईकर्मी ने सीमा शुल्क विभाग को सौंपा था

अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉयलेट फ्लश में आज सुबह 116 ग्राम वजन के छह सोने के बिस्किट मिले। कर्तव्यनिष्ठ सफाई कर्मचारी ने इन छह सोने के बिस्कुटों को सीमा शुल्क को सौंपकर कर्तव्य के प्रति अपनी ईमानदारी दिखाई। अहमदाबाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट कंपनी ने कर्मचारी को सम्मान पत्र देकर बधाई दी। शनिवार को सुबह सफाई के दौरान एक सामान्य कर्मचारी को ये छह सोने के बिस्किट शौचालय के फ्लश से तस्करी कर लाए गए मिले।

सेलो टेप को हटाया और जांच की तो उसमें 116-116 ग्राम के छह बिस्कुट मिले

अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह फ्लश चालू करने के दौरान शौचालय साफ करने गए एक सफाईकर्मी को फ्लश से छह सोने के बिस्कुट मिले। सुबह सफाई के दौरान फ्लश प्लेट खुली हुई थी और चेक करने पर उसमें कुछ वजनदार वस्तु देखा गया, तो जांच करने पर काले सेलोटेप में सोने के बिस्कुट मिले। वह सोने के बिस्किट लेकर सीमा शुल्क अधिकारियों के पास पहुंचा और अधिकारी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने सेलो टेप को हटाया और जांच की तो उसमें 116-116 ग्राम के छह बिस्कुट मिले। जिसका कुल वजन 696 ग्राम था। अधिकारियों ने बताया कि उस सोने की कीमत 39 लाख रुपये है।

Tags:

Related Posts