कल्पना : यदि हो जाए भारी बर्फबारी तो कैसी दिखेगी नई और पुरानी दिल्ली; आर्टिफिश्यिल इंटेलिजंस की मदद से तैयार खुबसूरत तस्वीरें देखें
अंगशुमन चौधरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने एआई के माध्यम से जेनरेट की गई कुछ तस्वीरें साझा कीं, जो शहरों को बर्फ की चादर में ढके हुए दिखाती हैं
आज के समय में तकनीक ने हर क्षेत्र में अपना कब्जा जमा लिया है। इन दिनों विशेष सॉफ्टवेयर के साथ अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है। खासकर कला के क्षेत्र में ये नई ट्रेंडिंग चीज बन गई है, जिसमें यूजर्स सोशल मीडिया पर कलात्मक चित्रों की सीरीज साझा कर रहे हैं। एक समय में फोटो एडिटिंग के जरिए जो काम असंभव था, उसे अब कुछ ही सेकंड में पूरा किया जा सकता है।
एआई की मदद से तैयार तस्वीरें
आपको बता दें कि इसी ट्रेंड का इस्तेमाल करते हुए एक ट्विटर यूजर ने नई दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर बर्फ से ढके होने पर कैसे दिखेंगे इस बात की कल्पना की और फिर कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक की मदद से तैयार कर लिया ऐसा उन परिस्थितियों को जब इन शहरों में कड़ाके की बर्फ गिर रही हो। अंगशुमन चौधरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने एआई के माध्यम से जेनरेट की गई कुछ तस्वीरें साझा कीं, जो शहरों को बर्फ की चादर में ढके हुए दिखाती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन तस्वीरों में दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया गेट और पुरानी दिल्ली की गलियों में एक ऐतिहासिक दिल्ली गेट को दिखाया गया है जो बर्फ से ढंके हुए है। वहीं दूसरी तस्वीर में कोलकाता की सड़कों को ट्राम और पुरानी कारों से भरा हुआ और बर्फ से ढंका हुआ दिखाया गया है। इन सब के बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसे देखकर लोग अपनी राय भी रख रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'भारी बर्फबारी के दौरान नई और पुरानी दिल्ली कैसी दिखेगी? मैंने हमेशा सोचा है. और अब, एआई ने मुझे कल्पना के जरिए इसे देखने में मेरी मदद की।'
Kolkata, snowed in... pic.twitter.com/NL3IpkIFUX
— Angshuman Choudhury (@angshuman_ch) January 4, 2023
क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?
सरलतम शब्दों में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है एक मशीन में सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कंप्यूटर साइंस का सबसे उन्नत रूप माना जाता है और इसमें एक ऐसा दिमाग बनाया जाता है, जिसमें कंप्यूटर सोच सके...कंप्यूटर का ऐसा दिमाग, जो इंसानों की तरह सोच सके।