कंझावाला स्कूटी कांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं; सीएम केजरीवाल ने 10 लाख मुआवजे का एलान किया

कंझावाला स्कूटी कांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं; सीएम केजरीवाल ने 10 लाख मुआवजे का एलान किया

पीड़िता की मृत्यु चोटों और शरीर को खींचने के कारण हुई, देर शाम शव भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच श्मशान ले जाया गया

दिल्ली के बहुचर्चित कंझावाला स्कूटी कांड में एक बड़ी खबर यह आई है कि पीड़ित महिला के साथ रेप नहीं हुआ। दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को बताया कि इस मामले में आज पोस्टमार्टम की अस्थायी रिपोर्ट हमें मिली है। रिपोर्ट के हिसाब से मृत्यु चोटों और शरीर को खींचने के कारण हुई है। रेप की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट हमें जल्द मिलेगी।

इस मामले में जान गंवाने वाली पीड़िता के पार्थिव शरीर को पोस्टमोर्टम के बाद सुल्तानपुरी स्थित उसके आवास पर लाया गया और उसके बाद देर शाम भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच श्मशान घाट ले जाया गया। बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर उमड़े थे।

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मृतक महिला के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा।  राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि युवती को न्याय मिले। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि उनकी पीड़िता की मां से बात हुई है। बेटी को न्याय दिलवायेंगे और बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। उनकी मां बीमार रहती हैं और उनका पूरा इलाज करवायेंगे। 

स्मरण रहे कि 31 दिसंबर की रात को स्कूटी पर सवार होकर अंजलि नाम युवती अपनी दोस्त के साथ देर रात एक होटल से निकली थी। तभी घर जाते वक्त उसका बलेनो कार के साथ एक्सिडेंट हो गया था। पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि होटल के बाहर दोनों युवतियों में झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जुटाया है। 

झगड़े के बाद दोनों युवतियां स्कूली पर साथ घर के लिये रवाना हुई थीं। हादसे के बाद पीछे बैठी युवती को तो कोई चोट नहीं आई और वह घबरा कर घर चली गई। दूसरी ओर स्कूटी चला रही अंजलि कार से टक्कर के बाद उसी में फंस कर रह गई। कार में पांच युवक सवार थे और कथित रूप से उन्हें इस बात की जानकारी नहीं रही कि युवती का पैर उनकी कार में फंसा हुआ है और वे कई किलोमीटर तक कार दौड़ते रहे। युवती की इस हादसे में मौत हो गई थी।

Tags: Crime