फिलहाल कोविड-19 वैक्सीन के द्वितीय बुस्टर डोज़ की आवश्यकता नहीं है!

फिलहाल कोविड-19 वैक्सीन के द्वितीय बुस्टर डोज़ की आवश्यकता नहीं है!

सरकारी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिलहाल देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 वैक्सीन के द्वितीय बुस्टर डोज की आवश्यकता नहीं है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सबसे पहले तो प्रथम बुस्टर डोज़ के अभियान को देश में पूरा करना है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 2583 है। पिछले 24 घंटों में 134 नये मामले दर्ज किये गये हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर चलाये गये वैक्सिन अभियान के अंतर्गत अब तक 220.11 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं जिसमें 95.3 करोड़ वैक्सीन का दूसरा डोज़ और 22.41 करोड़ प्रिकोशन डोज़ शामिल है। 

Related Posts