
कोटा : पुलिस की अनोखी पहल, केसर युक्त दूध पिलाकर युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील
नए साल के मौके पर रात से ही मनाया जा रहा था जश्न, पुलिस ने समाज को नशामुक्त बनाने के लिए किया अनोखा प्रयोग
आज के साथ ही नया साल शुरू हो गया है। ऐसे में देश भर में शनिवार की रात 12 बजे युवाओं का उत्साह चरम पर था, चारो डीजे पर बज रहे गानों का शोर युवाओं के जोश के आगे धीमा नजर आया। नए साल की शुरुआत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं लोग परिवार के साथ पहुंचे तो कहीं युवा मस्ती करते नजर आए।
उधर, कोटा में रेस्टोरेंट, मॉल और पार्कों में नए साल का जश्न मनाया गया। डांस की मस्ती के बीच खाने-पीने का भी लुत्फ उठाया। देर रात तक लोग न्यू ईयर की मस्ती में डूबे रहे। इसी बीच पुलिस ने लोगों ने गर्म केसर वाला दूध पिलाकर लोगों को नशे से बचने का संदेश देने का प्रयास किया।
युवाओं से शराब नहीं दूध पीने का किया अनुरोध
आपको बता दें कि कोटा पुलिस ने नयापुरा थाने के सामने और शहर के मुख्य इलाके में लोगों को केसर मिला गर्म दूध परोसा। पुलिस ने लोगों को समझाइश भी दी और कहा कि नए साल के मौके पर लोग नशे से दूर रहें तो उनके घरों में खुशियां आएंगी और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। इससे लोग आर्थिक रूप से भी सक्षम बनेंगे। उन्होंने खासकर युवाओं से अनुरोध किया कि वे दूध पीएं शराब नहीं।
कुछ लोगों ने मौके पर ही शराब छोड़ने का फैसला किया
गौरतलब है कि पुलिस ने जहां-जहां दूध के काउंटर बनाए थे, वहां स्लोगन वाले बोर्ड भी लगाए गए थे। बोर्ड पर लिखा था कि नए साल की शुरुआत शराब से नहीं दूध से करें। पुलिस की इस अनुकरणीय पहल की लोगों ने खूब सराहना की। महिला आरक्षकों ने भी इस अभियान में भाग लिया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस मौके पर लोगों ने मौके पर ही शराब छोड़ने का संकल्प भी लिया।
Related Posts
