राजस्थान : नेताजी पत्रकार वार्ता के दौरान सुस्ताने लगे और किसी ने वीडियो बना ली!

राजस्थान : नेताजी पत्रकार वार्ता के दौरान सुस्ताने लगे और किसी ने वीडियो बना ली!

विधायक संयम लोढ़ा का झपकी लेता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, सरकार के चार साल की उपलब्धियो का लेखा-जोखा प्रस्तुत हो रहा था

राजस्थान में मौजूदा सरकार चार साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है। सरकार के मंत्री और निर्वाचित नेता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर चार साल के कार्यकाल के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। कहीं प्रदर्शनी लगाई जा रही है तो कहीं प्रेसवार्ता की जा रही है। लेकिन लगता है कि अब सरकार के मंत्री इन सब बातों को औपचारिकता मानने लगे हैं। नेता लोग इस योजना को गंभीरता से नहीं लेते दिख रहे। ऐसा ही नजारा सिरोही में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में देखने को मिला।

यहां जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी व स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा चार साल के कार्यों को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच अचानक विधायक संयम लोढ़ा को बैठे-बैठे नींद आ गई। किसी ने उन्हें जगाने की कोशिश भी नहीं की। कुछ देर बाद विधायक संयम लोढ़ा की आंख खुल गई। लेकिन इस पूरे वाकये को एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा, 'मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा राजस्थान को मॉडल राज्य बनाकर थक कर सो रहे हैं.'