सिक्किम दुःखांतिका : सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद

सिक्किम दुःखांतिका : सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया

उत्तर सिक्किम में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें सेना के 16 जवान शहीद हो गये हैं। सिक्किम के के लाचेन से 15 किमी दूर जेमा इलाके में सेना की एक ट्रक खाई की सरक गई। इस घटना में चार जवान घायल बताये गये हैं जिनका इलाज चल रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के समय सेना के तीन वाहन सैनिकों को ले जा रहे थे। यह काफिला चटन से शुरु होकर थंगु की ओर जा रहा था। गेमा की ओर मुड़ने वाले मार्ग पर एक ट्रक चालक ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया और ट्रक गहरी खाई जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरु कर दिया। चार घायल सैनिकों को हैलिकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया। दुर्घटना में 3 जुनियर कमिशन्ड ऑफिसर और 13 सैनिक शहीद हुए हैं। 

भारतीय सेना की ओर से इस दुर्घटना पर बयान जारी करते हुए कहा गया कि इस दुःख की घड़ी में वह शोकग्रस्त परिवारों के साथ है। परिवार को हर संभव मदद की जायेगी।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके दुर्घटना में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

Tags: Sikkim