कोविड के बढ़ते मामलों और सरकार की सक्रियता के बीच जानिये क्या कहते हैं एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया

कोविड के बढ़ते मामलों और सरकार की सक्रियता के बीच जानिये क्या कहते हैं एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया

दुनिया के कई बड़े देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार सुबह समीक्षा बैठक की है। बैठक के बाद राज्य सरकारों को एतिहाती उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं। 

इसी बीच नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कोविड पर सरकार की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह कॉमरेडिटी वाले या अधिक आयु वाले लोगों के लिये और भी महत्वपूर्ण है। 

उधर एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि अधिकतर लोगों ने वैक्सीन और बूस्टर डोज लगवा ली है। हम देख रहे हैं कि केस नहीं बढ़ रहे हैं, चीन के मुकाबले हमारी स्थिति अलग है और बेहतर है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम लापरवाही बरतें। हमें सतर्क और सावधान रहने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा है कि सर्दियों में हमें ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि बुखार और जुखाम-नजले की शिकायत होती है।