
डोडा सड़क हादसा : चिनाब नदी में गिरी कार, तीन लोगों का परिवार हताहत
जम्मू से एक और सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार डोडा गड्डू इलाके में मंगलवार तड़के एक कार के चिनाब नदी में गिरने की सूचना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया। पीपी भल्ला की पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम बचाव के लिये रवाना हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार परिवार के सदस्यों के हताहत होने की आशंका है।
Manjeet singh his wife Sonia Devi and their six year old daughter resident of songoi bhaderwah who lost their life in tragic accident near pul Doda district DODA@OmarAbdullah pic.twitter.com/KIHXIsb1iv
— Adrees chouhan 124 (@124Adrees) December 20, 2022
डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने मीडिया को बताया कि जो कार नदी में गिरी उसमें पति-पत्नी के अलावा उनकी बेटी भी मौजूद थी। हमारी खोज जारी है और गाड़ी को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम शव को जल्द ले आयेंगे। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना स्थल से मंजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है।
An Alto car met with accident at Pul Doda today.After 9 long hours of hectic search op car was pulled out but sadly none of the missing persons found inside. pic.twitter.com/uIgqfyC5IQ
— ABABEEL (@ABABEEL02) December 20, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में मनजीत सिंह के अलावा उनकी पत्नी सोनिया देवी और 6 वर्षीय बेटी शामिल हैं जो संगोई भदेरवाह के रहने वाले बताये गये हैं। प्रशासन ने नदी में गिरी कार को बाहर निकाले के भरसक प्रयास किये।
हमें एक कार नदी में गिरने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि यह माता, पिता और उनकी बच्ची थी। हमारी खोज जारी है और गाड़ी को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें शव को जल्द बाहर ले आएंगे: SSP अब्दुल कयूम, डोडा, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/C6iTgSNrhG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2022