फीफा विश्व कप 2022 : क्वार्टर फाइनल में हुआ बड़ा उलटफेर, पांच बार की विजेता ब्राजील की हुई बिदाई

फीफा विश्व कप 2022 : क्वार्टर फाइनल में हुआ बड़ा उलटफेर, पांच बार की विजेता ब्राजील की हुई बिदाई

क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया, बनाई सेमीफाइनल में जगह

अब तक फीफा विश्व कप में के सारे उलटफेर हुए है पर सबसे बड़ा उलटफेर कल देखने को मिला। पांच बार के विश्व चैंपियन और खिताब के दावेदार ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से हार का सामना करना पड़ा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ ब्राजील के एक बार फिर विजेता बनने का सपना टूट गया।

नियमित समय में नहीं हुआ कोई गोल


आपको बता दें कि मैच का फैसला शूटआउट में जा कर हुआ। दोनों ही टीमें नियमित समय तक कोई भी गोल नहीं कर पाई थी। 30 मिनट के अतिरिक्त समय में ब्राजील के लिए नेमार ने गोल दागा. वहीं मैच समाप्त होने से चंद मिनट पहले ही गोल दागते हुए क्रोएशिया ने स्कोर बराबर किया और मैच को शूटआउट में लेकर गए. 

शूटआउट में ब्राजील को हार


एक्स्ट्रा टाइम में भी मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद परिणाम के लिए शूटआउट में मुकाबला जाने पर क्रोएशिया ने लगातार दो गोल दागे और ब्राजील की तरफ से पहली ही किक मिस हो गई. क्रोएशिया ने लगातार गोल दागे तो वहीं ब्राजील ऐसा नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।