राजकोट : चलती बस में युवक का गला काटकर मौत के घाट उतारा, यात्रियों को भी नहीं लगी भनक

राजकोट : चलती बस में युवक का गला काटकर मौत के घाट उतारा, यात्रियों को भी नहीं लगी भनक

सूरत से जामजोधपुर जा रही स्लीपर कोच में से हत्या की हुई लाश मिली

राजकोट शहर का नाम आये दिन अपराधिक गतिविधियों के मामले में अक्सर सामने आता है। राजकोट शहर के ग्रीनलैंड चौक के पास कृष्णा ट्रेवल्स की बस में हत्या की हालत में एक लाश मिली है। व्यक्ति की गर्दन पर ब्लेड जैसे वस्तु से वार कर मौत के घाट उतारने की संभावना जताई जा रही है। सूरत से जामजोधपुर जा रहे स्लीपर कोच में से हत्या की हुई लाश मिली। कुवाड़वा और बी डिवीजन पुलिस को पूरे मामले की सूचना देने के बाद पुलिस काफिला मौके पर पहुंचा। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी जोन वन प्रवीण कुमार मीणा और डीसीपी क्राइम पार्थराज सिंह गोहिल समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस ने तत्काल प्रभाव से एफएसएल और कुत्तों की भी मदद ली। आवश्यक पंचनामा प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक का नाम प्रवीण कुमार वाघेला बताया गया है। साथ ही पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि रात 11:30 बजे मृतक जिस स्थान पर बस रुकी थी वहीं उतरा था, इसके बाद सोने की सीट से नहीं उठा पाया। फिर पूरे मामले में बस के अंदर बैठे यात्रियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। साथ ही जिस बस में पूरी घटना हुई उसे भी बी डिवीजन थाने ले जाया गया है। पुलिस ने बस के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है। वहीं, जिस होटल में बस खड़ी थी, उसकी भी पुलिस जांच करेगी। साथ ही मृतक के परिवार का भी बयान दर्ज किया जाएगा कि क्या मृतक का कोई दुश्मन था? ऐसे में यह देखना बेहद जरूरी होगा कि प्रवीण कुमार वाघेला की हत्या के मामले में पुलिस जांच में क्या कारण सामने आता है।
Tags: 0