अहमदाबाद : वर्ष 2036 ओलंपिक की मेजबानी के दावे के बीच राज्य सरकार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर दे रही ध्यान

अहमदाबाद : वर्ष 2036 ओलंपिक की मेजबानी के दावे के बीच राज्य सरकार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर दे रही ध्यान

2036 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा भारत ने जाहिर की है। इसी परिप्रेष्य में पूर्व तैयारियों का दौर भी शुरु हो गया है। विशेष रूप से गुजरात सरकार की ओर से खास तौर पर गुजरात में होने वाले संभावित ओलिंपिक खेलों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उसी के तहत केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहमदाबाद के विशेष अतिथि गृह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और खेल मंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी में एक अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में राज्य सरकार के मुख्य सचिव पंकजकुमार और खेल विभाग के सचिव अश्विनीकुमार उपस्थित थे। बैठक में खेल विभाग की ओर से प्रस्तुति दी गई। जिसमें अहमदाबाद में बनने वाले सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नारनपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अहमदाबाद रिवरफ्रंट से गांधीनगर तक खेल मैदान और स्टेडियम तैयार करने का विवरण दिया गया।


महत्वपूर्ण यह है कि 2024 ओलंपिक पेरिस में, 2028 ओलंपिक लॉस एंजिल्स में और 2032 ओलंपिक ब्रिस्बेन में आयोजित किए जाएंगे। जबकि 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिये भारत ने भी दावा पेश कर रखा है और इसकी तैयारियां शुरु की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा भविष्य का विचार कर आयोजन करते हैं।  इसी क्रम में गुजरात इस ओलिंपिक की मेजबानी मिलती है तो कोई कसर नहीं रख छोड़ेगा। इसी के भाग स्वरुप राज्य सरकार ने अहमदाबाद, गांधीनगर, शिवराजपुर और पोलो में विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए खेल परिसर बनाने पर विचार किया है। राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुतीकरण के बाद केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा कुछ सुझाव दिये गये हैं। जिसके अनुसार आगे की प्लानिंग की जाएगी।
Tags: