अहमदाबाद : बीजेपी का 'जीरो' सीट से '156' सीटों तक का सफर, टूटा गुजरात का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

अहमदाबाद : बीजेपी का 'जीरो' सीट से '156' सीटों तक का सफर, टूटा गुजरात का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन, 1962 में बीजेपी को 'जीरो' और 1967 में बीजेपी को सिर्फ 1 सीट मिली थी

गुजरात विधानसभा चुनाव में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी का भगवा लहरा रही है। 156 सीटों पर बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं समेत प्रत्याशी जीत का जश्न मना रहे हैं। लिहाजा राजनीतिक क्षेत्र में बीजेपी का सफर भी कमाल का रहा है। किसी भी चुनाव में बीजेपी की सीटों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीजेपी के राजनीतिक सफर की बात करें तो बीजेपी ने 1962 में 26 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे एक भी सीट नहीं मिली थी। आज के समय में यानी 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ 156 सीटों पर भगवा लहरा रही है। तो आइए देखते हैं बीजेपी का 'जीरो' सीट से लेकर '156' सीटों तक का सफर। 

चुनाव में बीजेपी का अब तक का सफर


बीजेपी ने 1962 में 26 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन किसी भी सीट पर विजय प्राप्त नहीं कर पाई। वर्ष 1967 में 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें एक सीट पर जीत हांसिल कर सकी थी। 1972 में 100 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें से तीन पर जीत मिली। 1975 में 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 18 सीटों पर जीत दर्ज की। 1980 में 127 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें 9 सीटों पर विजय हुई। 1985 में 124 सीटों पर चुनाव लड़ी और 11 सीटों पर जीत हुई। 1990 में 143 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 67 सीटों पर सफलता मिली। 1995 में 182 सीटों में 121, 1998 में 182 में 117 तथा 2002 में 182 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 127 सीटों पर विजय दर्ज की थी। इसके बाद 2007 में 182 में से 117, 2012 में 182 में से 115 
तथा 2017 में 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2022 में 182 में से रिकार्ड 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। 
Tags: 0