अहमदाबाद : केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में कृषि एवं प्राकृतिक खेती में डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग पर समीक्षा बैठक

अहमदाबाद : केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में कृषि एवं प्राकृतिक खेती में डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग पर समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ‘बैक टु बेसिक’ आह्वान को गुजरात ने प्राकृतिक खेती के अभियान के रूप में लिया है : सीएम भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में प्राकृतिक खेती को वेग देने के लिए बैक टु बेसिक के किए गए आह्वान को गुजरात ने अभियान के रूप में लिया है। श्री पटेल ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार राज्य में 3 लाख से अधिक भूमि में 2.50 लाख किसान प्राकृतिक खेती करने लगे हैं। देश में प्राकृतिक खेती तथा कृषि क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग पर गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया


केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और रसायन व उर्वरक एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में आयोजित इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से सहभागी हुए। बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड, त्रिपुरा सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए।

साढ़े चार लाख किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया


मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने गुजरात में प्राकृतिक खेती एवं कृषि क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग की भूमिका प्रस्तुत करते हुए कहा कि राज्यपाल  आचार्य देवव्रत गुजरात में प्राकृतिक खेती की व्यापकता बढ़ाने के लिए निरंतर मार्गदर्शन देते रहे हैं। श्री पटेल ने कहा कि राज्य की लगभग 13 हज़ार ग्राम पंचायतों के साढ़े चार लाख किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया है। इतना ही नहीं, आदिजाति ज़िला डांग 100 प्रतिशत प्राकृतिक खेतीयुक्त ज़िला घोषित हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए देश के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में को-ऑपरेटिव मॉडल विकसित करने की पहल की है।

खेतों में ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है


मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी का अधिकतम् उपयोग हो; इस ध्येय के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों के डेटा के साथ लैण्ड सिडिंग का 93 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा आई-खेडूत पोर्टल, किसान सारथी पोर्टल तथा ई-नाम पोर्टल जैसी टेक्नोलॉजी से राज्य के किसानों को टेक्नोलॉजी के उपयोग की ओर प्रेरित किया गया है। उन्होंने बताया कि खेतों में ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल, राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश पुरी तथा कृषि निदेशक सोलंकी आदि भी उपस्थित थे।
Tags: 0