अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजनागत लाभों को सेचुरेशन प्वॉइंट तक पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजनागत लाभों को सेचुरेशन प्वॉइंट तक पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

‘विश्वास से विकास यात्रा’ अंतर्गत मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद महानगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व ई-शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर अहमदाबाद महानगर में आयोजित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजनागत लाभों को सेचुरेशन प्वॉइंट यानी 100 प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुँचाने के भगीरथ प्रयास किए जा रहे हैं। श्री पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में चंद लोगों तक ही योजनागत लाभ पहुँचते थे; जबकि आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा सहायता जैसे अनेकविद् योजनागत लाभ डाइरेक्ट बेनेफ़िट ट्रांसफ़र यानी डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) सहित विभिन्न माध्यमों की सहायता से घर-घर पहुँचने लगे हैं।

राज्य के 22 हज़ार ग्रामीण व नगरीय स्वयं सहायता समूहों की 2.20 लाख महिलाओं को 300 करोड़ रुपए की सहायता वितरित


अहमदाबाद में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण की दिशा में अग्रिम पहल करते हुए राज्य के 22 हज़ार ग्रामीण व नगरीय स्वयं सहायता समूहों की लगभग 2.20 लाख महिलाओं को 300 करोड़ रुपए की राशि के लाभ अर्पित किए गए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चेक वितरण के बाद कहा, “गुजरात की जनता ने हमारी सरकार पर विश्वास किया है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने सर्वांगीण विकास कर इस विश्वास का प्रतिफल दिया है। हमने राज्य के प्रत्येक वर्ग-समुदाय को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा है, जिसके फलस्वरूप आज गुजरात समग्र देश के विकास का ग्रोथ इंजन बना है। विकास के प्रत्येक क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त कर गुजरात देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरण का राज्य स्तरीय समारोह


मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 8 महिला स्वयं सहायता समूहों को योजनागत लाभों के चेक अर्पित करने के बाद संवेदनापूर्वक कहा कि पारिवारिक कठिनाइयों के समय महिलाओं की छोटी-छोटी बचतें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। महिलाओं की वित्तीय बचत करने की आदत संकट में परिवार के लिए सदैव सहायक बनती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की बेटियाँ अधिक से अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त करें; इसके लिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया है। श्री मोदी जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने विद्यालय प्रवेशोत्सव आरंभ किया था, जिसके फलस्वरूप आज राज्य में स्कूल ड्रॉपआउट रेशियो नहीं के बराबर हो गया है। 
मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद महानगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व ई-शिलान्यास किया

एएमसी द्वारा पूर्व ज़ोन के वस्त्राल वॉर्ड में अनुमानित 43 करोड़ रुपए के ख़र्च से निर्मित ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम’ का लोकार्पण


उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार द्वारा नारी शक्ति को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाने के अनेकविद् प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गुजरात की महिलाओं से आत्मनिर्भर बन कर ‘आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को सिद्ध करने में सहायक बनने का अनुरोध किया। इस अवसर पर ‘विश्वास से विकास यात्रा’ कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद महानगर में विभिन्न विकास परियोजनों का लोकार्पण तथा ई-शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी एएमसी (अहमदाबाद महानगर पालिका यानी अहमदाबाद मनपा) द्वारा पूर्व ज़ोन के वस्त्राल वॉर्ड में अनुमानित 43 करोड़ रुपए के ख़र्च से नवनिर्मित ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम’ का लोकार्पण, थलतेज क्षेत्र में अनुमानित 7 करोड़ रुपए के ख़र्च से पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी (जन-निजी भागीदारी) आधार पर निर्मित होने वाले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) का ई-शिलान्यास तथा खोखरा क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज का ‘नरेन्द्रभाई मोदी मेडिकल कॉलेज’ के रूप में नामकरण किया।

स्वयं सहायता समूहों की समग्र राज्य से बड़ी संख्या में आईं महिलाएँ उपस्थित थे


इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अहमदाबाद के सांसद किरीटभाई सोलंकी व हसमुखभाई पटेल, अहमदाबाद के महापौर किरीटभाई परमार, वटवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक व पूर्व गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, विधायक सुरेशभाई पटेल, उप महापौर श्रीमती गीताबेन पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट, राज्य के मुख्य सचिव पंकज कुमार, ग्रामीण विकास विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती सोनल मिश्रा, मनपा आयुक्त लोचन सेहरा तथा स्वयं सहायता समूहों की समग्र राज्य से बड़ी संख्या में आईं महिलाएँ उपस्थित थे।
Tags: 0