अहमदाबाद : मोरबी का डायलिसिस सेंटर बना किडनी के मरीजों के लिए वरदान

अहमदाबाद : मोरबी का डायलिसिस सेंटर बना किडनी के मरीजों के लिए वरदान

9 मशीनों के साथ इस केंद्र पर महीने में 500 से ज्यादा मरीजों का होता है डायलिसिस

मोरबी सिविल अस्पताल में अद्यतन सुविधाओं के साथ किडनी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से 2015 से एक डायलिसिस केंद्र चालू है। जहां बेहतर इलाज की सुविधा के साथ मरीजों का समुचित इलाज किया जाता है। मोरबी में डायलिसिस सेंटर के नोडल डॉ.  सरडवा ने जानकारी देते हुए बताया कि किडनी के मरीजों के इलाज के लिए 2015 से यहां डायलिसिस सेंटर चल रहा है। फिलहाल 9 उन्नत मशीनों से मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

डायलिसिस सेंटर में प्रतिदिन औसतन 22 रोगियों और प्रति माह औसतन 525 रोगियों का डायालिसिस किया जाता है। इस डायलिसिस सेंटर में वर्तमान में 19 एचसीवी पॉजिटिव और 41 एचसीवी नेगेटिव मरीज इलाज करा रहे हैं।

6 महीने में 3 हजार से ज्यादा मरीजों का हुआ डायलिसिस

किडनी के मरीजों की सुविधा के लिए शुरू किया गया यह डायलिसिस सेंटर वास्तव में मरीजों के लिए वरदान है। जहां निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। डायलिसिस सेंटर में पिछले 6 महीने में 3 हजार से ज्यादा मरीजों का डायलिसिस हो चुका है।
Tags: 0