अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गांधीनगर में गोस्वामी समाज का हुआ स्नेहमिलन कार्यक्रम

अहमदाबाद  : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गांधीनगर में गोस्वामी समाज का हुआ स्नेहमिलन कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने दशनाम समाज के साधु-संन्यासियों का शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान

मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, उद्योग और ऊर्जा सहित सभी क्षेत्रों में गुजरात देश का अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि गुजरात की अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आसपास के राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में आते हैं और निरोगी-निरामय बनकर अपने राज्य वापस लौट जाते हैं। उन्होंने यह बात सोमवार को गांधीनगर में आयोजित गोस्वामी समाज के स्नेहमिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात की प्रगति और विकास के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि आज कुछ लोग गुजरात के विकास की छवि को धूमिल करने में जुटे हुए हैं और गुजरात के सर्वांगीण विकास से इनकार कर रहे हैं, लेकिन गुजरात की जनता ऐसी बातों से गुमराह नहीं होगी और न ही ऐसी किसी बातों में आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात गत दो दशकों से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ मंत्र का अनुसरण करते हुए देश का मॉडल स्टेट बना है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां हमने नए प्रकल्प-नई सिद्धियां प्राप्त नहीं की हैं। 

उन्होंने कहा कि गुजरात इतना सक्षम और आदर्श राज्य है कि वह मानव विकास-जन कल्याण के सभी पहलुओं में अन्य राज्यों को राह दिखा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात को पिछले 8 वर्षों की डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। छोटे-बड़े सभी समाजों की चिंता करते हुए गुजरात की भाजपा सरकार सभी के उत्कर्ष एवं आर्थिक-सामाजिक उन्नति के लिए कर्तव्यरत है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गोस्वामी समाज के साधु-संन्यासियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

बख्शी आयोग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उदय कानगड़ ने कहा कि भारतीय संस्कृति सनातनी परंपराओं का कड़ाई से अनुसरण करती है। इन परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यरत गोस्वामी समाज हमेशा भाजपा सरकार के साथ खड़ा रहा है। दोलतगिरी बापू ने कहा कि सावन महीने में जप-तप कर उसका पुण्य इकट्ठा करने के बाद गोस्वामी समाज के संत-संन्यासी मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देने आए हैं। उपस्थित सभी लोगों ने मुख्यमंत्री के मृदु लेकिन दृढ़ स्वभाव और सरल व्यक्तित्व की सराहना की। समारोह में अहमदाबाद जिला अध्यक्ष हर्षदगिरी, बख्शी आयोग मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष भगवानदास पंचाल, धर्मेंद्रगिरी और  मयंक नायक सहित कई महानुभाव और गोस्वामी समाज के अग्रणियों सहित अन्य भाई-बहन उपस्थित रहे।
Tags: