अहमदाबाद : कर्ज हो जाने की बात कहकर बीमार मां से 25 लाख रुपये ले लिया बेटा, शिकायत दर्ज

अहमदाबाद : कर्ज हो जाने की बात कहकर बीमार मां से 25 लाख रुपये ले लिया बेटा, शिकायत दर्ज

मुंबई से बहन का हालचाल जानने आये भाई को महिला ने पूरे मामले की जानकारी दी

वेजलपुर के शिव कॉम्प्लेक्स में पार्किंसन से पीड़ित मां की जीवन भर की बचत का 25 लाख रुपये लेकर बेटा फरार हो गया। घटना को लेकर सरखेज पुलिस ने गुरुवार रात महिला के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मुंबई से अपनी बहन का हालचाल जानने आये भाई को महिला ने पूरे मामले की जानकारी दी थी। 

वेजलपुर के श्रीनंदानगर के सामने शिव कॉम्प्लेक्स निवासी कलावतीबहन मनोज मांजरेकर (उम्र 50) अपने बेटे पारस उर्फ ​​पिंटू के साथ रह रही थी।  कलावतीबहन मनोज मांजरेकर के साथ प्रेम विवाह के बाद, उनके पति ने उन्हें छह महीने बाद छोड़ दिया था। कलावतीबेहन का मनोज मांजरेकर से एक बेटा पारस था। कलावतीबहन गृह उद्योग लिमिटेड वेजलपुर अहमदाबाद एक सरकारी कर्मचारी के रूप में सेवानिवृत्त हुई थी। सेवानिवृति के समय कलावतीबहन ने अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाते में 25 लाख रुपये जमा कराई थी। पारस ने अपनी मां से कारोबार में कर्ज होने का बात कहकर उसने पैसे की मांग की थी।

मां ने कुछ समय पहले पारस को 25 लाख रुपए का चेक लिखा था। बैंक से यह रकम निकालने के बाद पारस ने घर आकर अपनी मां से कहा कि मैं यह रकम अपने पास रख रहा हूं, अगर आपको जरूरत होगी तो मैं इसे लौटा दूंगा। जिस दिन पारस 25 लाख रुपये लेकर गया उस दिन से घर नहीं लौटा। अपनी बहन का समाचार लेने जब मुंबई से अशोक त्रिलोकचंद्र खंडेरवाल अहमदाबाद आए तो उस समय कलावतीबेहन ने अपने भाई से कहा कि उसका बेटा पारस 25 लाख रुपये लेकर चला गया है। अशोकभाई ने पारस को फोन कर बात किया तो उसने कहा कि वह घर आकर रुपये लौटा देगा, इतना कहकर फोन काट दिया। आखिरकार अशोक खंडेरवाल ने भांजे पारस उर्फ ​​पिंटू मनोज मांजरेकर के खिलाफ वेजलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 
Tags: