अहमदाबाद : नर्मदा बांध ओवरफ्लो होने के करीब, जलस्तर बढने से खोले गये 23 गेट
            By  Loktej             
On  
नर्मदा बांध जल सतह से मात्र 3 मीटर की दूर
 उपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नर्मदा बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिसमें नर्मदा बांध का जलस्तर बढ़ने से 15 गेट सुबह खोल दिए गए और दोपहर 2 बजे 23 गेट खोल कर नर्मदा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। 23 गेट खोलकर  80,000 क्यूसेक और रिवरबेड पावरहाउस को 44000 क्यूसेक पानी सहित अब तक कुल 1,24,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जबकि शाम 4 बजे 1 लाख क्यूसेक तथा शाम 6 बजे 23 गेट खोलकर डेढ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही निचले इलाकों के गांवों को भी अलर्ट कर दिया गया है। नर्मदा बांध के दरवाजों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। तमाम लोग डैम गेट के सामने सेल्फी भी ले रहे हैं और वीडियो भी ले रहे हैं।
गुजरात और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण नर्मदा बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। रविवार को नर्मदा बांध का जलस्तर 135 मीटर को पार कर गया है। नर्मदा बांध का अधिकतम जल स्तर 138.68 मीटर है। इसलिए बांध अब छलकने वाला है। नर्मदा बांध जल सतह से मात्र 3 मीटर की दूरी पर है। नर्मदा बांध में फिलहाल दो लाख 20 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। फिलहाल नर्मदा बांध का पानी चरणबद्ध तरीके से नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध के 23 गेट खोलकर 80 हजार से डेढ लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है। इस वजह से नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। 
नादोद, तिलकवाला, वडोदरा और भरूच के तटीय इलाकों के लोगों को चेतावनी दी गई है। हालांकि नर्मदा बांध पर आए पर्यटक इस नजारे को देखकर काफी खुश हैं। पहली बार नर्मदा बांध का यह नजारा देखकर कई पर्यटक काफी खुश हुए।
Tags:  0

 
   
          
         