अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के नगरजनों को 187 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट दी

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के नगरजनों को 187 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट दी

136.11 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 51.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद पूर्व में ‘तिरंगा यात्रा’ को प्रस्थान कर सहभागी बने
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद शहर में 187 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनसुविधाओं के कार्यों की जनता को भेंट दी है। श्री पटेल  ने जनहितोन्मुखी कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में हमने ‘हम जिन विकास कार्यों का शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी हम ही करते हैं’ की संस्कृति अपनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में पिछले दो दशकों में गुजरात ने सर्वांगीण विकास आरंभ किया है। दो दशक पूर्व राज्य में एमएसएमई की संख्या 2.74 लाख थी; जो आज 8.66 लाख हुई है, जबकि 20 वर्ष पूर्व राज्य में होने वाला 1.27 लाख करोड़ रुपए का औद्योगिक उत्पादन आज 16.19 लाख करोड़ रुपए पर पहुँचा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में सड़क-मार्ग, बिजली, पानी जैसी आधारभूत आवश्यकताओं की सरल कनेक्टिविटी की सुविधाओं ने औद्योगिक निवेशकों को आकर्षित किया है। आज राज्य के प्रत्येक ज़िले में लघु एवं बड़ी औद्योगिक इकाइयाँ कार्यरत् हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में हमें डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। अहमदाबाद शहर सुनियोजित प्रबंधन के परिणामस्वरूप विकसित हुआ है। शहर के उत्तरोत्तर विकास की भावी रूपरेखा का सुदृढ़ आयोजन किया गया है।
13 से 15 अगस्त तक राज्यव्यापी हर घर तिरंगा अभियान में जुड़ने का किया अनुरोध 
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वर्षों तक स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों का उत्सव केवल सरकारी कार्यक्रम बना रहा था, परंतु प्रधानमत्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में ऐसे पर्व आज राष्ट्रीय उत्सव के रूप में सभी उमंग से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए हर घर तिरंगा अभियान में आज जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठ कर जन-जन हर्षोल्लासपूर्वक जुड़ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लोगों से 13 से 15 अगस्त तक राज्यव्यापी हर घर तिरंगा अभियान में जुड़ने का अनुरोध किया। उन्होंने इस अवसर पर विकास कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास के बाद तिरंगा यात्रा को प्रस्थान कराया। इस तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री ने नागरिकों के साथ उत्साहपूर्वक जुड़ कर देश भक्ति का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया।
खोखरा ओवरब्रिज, काँकरिया रेलवे ट्रैक, रीडेवलप हुए परिमल गार्डन जैसी परियोजनाएँ नागरिकों की सेवा में कार्यरत हुईं
मुख्यमंत्री पटेल के करकमलों से मंगलवार को 136.11 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 51.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इनमें मुख्यमंत्री ने खोखरा ओवरब्रिज, चांदखेडा वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन, काँकरिया रेलवे ट्रैक, निकोल कम्युनिटी हॉल, गार्डन, परिमल गार्डन, 25 फ़ायर टैंकर कार्यों को लोकार्पित कर नगरजनों की सेवा मे कार्यरत् किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री के करकमलों से पिंक टॉयलेट, दाणीलीमडा में बनने वाले कम्युनिटी हॉल व वीरमायानगर आवासों के रीडेवलपमेंट कार्य, बापूनगर शेल्टर होम तथा ठक्करबापानगर वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन का शिलान्यास कार्य सम्पन्न किया गया।
अहमदाबाद शहर में मंगलवार को 187 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार, सांसद सर्वश्री किरीटभाई सोलंकी, हसमुखभाई पटेल, नरहरिभाई अमीन, विधायक सर्वश्री वल्लभभाई काकडिया, राकेशभाई शाह, बाबूभाई पटेल, उप महापौर श्रीमती गीताबेन पटेल, अहमदाबाद महानगर पालिका की स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट, विधायक व पूर्व गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, अग्रणी सर्वश्री अमितभाई शाह, प्रदीपसिंह वाघेला, धर्मेन्द्रभाई शाह, भास्कर भट्ट, अहमदाबाद महानगर पालिका आयुक्त लोचन सेहरा, पार्षद, पदाधिकारी-अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित रहे।
Tags: