अहमदाबाद : ‘स्वर्णिम जंयती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना’ के अंतर्गत महानगरों, नगरों के विकास कार्यों के लिए 587.50 करोड़ रुपए आंवटित किए
By Loktej
On
इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधा पानी, ड्रेनेज, सड़क, स्ट्रीट लाइट आदि के लिए कुल 1116 कार्य को मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आउटग्रोथ क्षेत्र के कार्यों के लिए वडोदरा महानगर पालिका को 25.77 करोड़ रुपए आवंटित करने हेतु दी सैद्धांतिक स्वीकृति
राज्य के महानगरों तथा नगरों के आउटग्रोथ क्षेत्रों में विकास के विभिन्न कार्यों तथा नागरिकों के कल्याण हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधा को बढ़ाने ‘स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना’ के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा अब तक 587.50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में वडोदरा महानगर पालिका के आउटग्रोथ क्षेत्रों के कार्यों के लिए 25.77 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंज़ूरी दी है। इस ग्रांट से वडोदरा महानगर के आउटग्रोथ क्षेत्र जैसे ड्रेनेज, सड़क, स्ट्रीट लाइट तथा पानी की सुविधा सहित कुल 66 कार्य किए जाएँगे। ‘स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना’ में आउटग्रोथ क्षेत्र के लिए जो ग्रांट आवंटित की जाती है, उसमें वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक राज्य की महानगर पालिकाओं के लिए 499.92 करोड़ रुपए तथा नगर पालिकाओं के लिए 87.58 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। महानगर पालिका के आउटग्रोथ क्षेत्र में पानी, ड्रेनेज, सड़क, स्ट्रीट लाइट, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधा सहित के विभिन्न 341 कार्य तथा 775 कार्य नगर पालिका क्षेत्र में मिलकर समग्रतः 1116 कार्य मंज़ूर किए गए हैं।
Tags: 0