अहमदाबाद : “तुम काली हो, हमारे घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं”, दहेज़ की लालच में ससुराल ने महिला पर किया अत्याचार
By Loktej
On
पति और ससुराल वालों ने किया दहेज़ के लिए प्रताड़ित, बेटी के जन्म पर भी महिला को पति ने प्रताड़ित किया था
शहर में दहेज की लालसा और बच्चे की चाहत में ससुराल वालों द्वारा महिलों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आते रहे हैं और अब भी ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया हैं जहाँ एक महिला को उसके ससुराल वालों ने दहेज़ और बच्चे के नाम पर प्रताड़ित किया हैं। पहले अपने घर से दहेज के रूप में पांच लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित किए गया। उसके बाद में उसने रंग का हवाला देते हुए महिला को घर से निकल दिया गया। इतना ही नहीं जब महिला ने एक बेटी को जन्म दिया तो उसके पति ने कहा कि मुझे एक बेटा चाहिए। तुम और यह बेटी नहीं,तुम दोनों अपने-अपने तरीके से देख लो। आखिरकार इन सबसे ऊब चुकी परिणीता ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की शादी 2017 में डीसा के युवक से हुई थी। हालांकि, शादी के बाद तीन महीने तक ससुराल वालों ने उसकी अच्छी तरह से देखभाल की, जिसके बाद पति के सरकारी नौकरी के लिए तैयारी का हवाला देते हुए उसके पति और ससुराल वालों ने उसको घर से रुपये लाने के लिए मजबूर किया गया। जब परिणीता ने इस बात से इनकार किया तो तो उसका पति उससे बहस करने लगा और उसे प्रताड़ित करने लगा। उपर से उनके बड़े भाई ने भी घर के काम को लेकर कमी निकालने लगे जिससे घर में कोहराम मच गया। जबकि उसकी सास और ससुर ने महिला को ये कहते हुए घर से निकाल दिया कि वो काली है और उसके लिए घर में कोई जगह नहीं हैं।
परिणीता ने अपने पति के खिलाफ शिकायत में यह भी लिखा कि वह बार-बार उससे कहता था, ''मैं तुम्हें पसंद नहीं करती, मैं दोबारा शादी करना चाहती हूं।'' मैं तुमसे बेहतर लाऊंगा। इतना कहकर परिणीता अपने घर पर आ गई। जब परिणीता ने बेटी को जन्म दिया तो उनके पति ने कहा, ''मुझे बेटा चाहिए था। तुम और यह बेटी नहीं चाहते हैं। तंग आकर परिणीता ने अपने पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
Tags: Ahmedabad